Rewa news, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय ने फिर रचा इतिहास।
Rewa news, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय ने फिर रचा इतिहास।
रीवा 20 जून 2024. जिले मे संचालित सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के कार्डियो थोरेसिक एवं वेस्कुलर सर्जरी विभाग में विगत दिवस 48 वर्षीय मरीज की बायपास सर्जरी कर जान बचायी गई। उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री राजेन्द्र शुक्ल के सतत प्रयासों एवं सहयोग से सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के सी.टी.व्ही.एस. विभाग द्वारा बॉयपास सर्जरी किया जाना संभव हो पाया है।
अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि जटिल प्रोसीजर को सफलता पूर्वक सफल बनाने में डॉ. अविजित सिंह सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, उनकी पूरी टीम तथा निश्चेतना विभाग के डॉ. मुनीर अहमद, सहायक प्राध्यापक कार्डियक एनस्थिसिया, इन्दौर एवं डॉ. आलोक प्रताप सिंह, प्राध्यापक तथा डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी, प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी, डॉ. के.डी. सिंह एवं डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला, यूरोलॉजी विभाग का विशेष योगदान रहा।