सिटी न्यूज

Singrauli News: चोरी गयी बोलेरो को 24 घंटे के अंदर जयंत पुलिस ने किया बरामद, चोर हुआ गिरफ्तार

Singrauli News: विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत 21 जून को गोल चक्कर स्थित घर के सामने खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोर ने पार कर दिया था। फरियादी की शिकायत पर जयंत चौकी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गयी बोलेरो को बरामद कर लिया है–

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.06.2024 को पुलिस चौकी जयंत में फरियादी विजय प्रताप सिंह पिता अजय प्रताप सिंह निवासी गोल चक्कर जयंत ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात्रि में उनके घर के सामने खडी बुलेरो वाहन लाल कलर क0 एम0पी0-53 सीए-1893 कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है, जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी जयंत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अप0क0-393/24 धारा 379 ताहि0 कायम कर अज्ञात चोर एवं बुलेरो वाहन की तलास की जाने लगी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी प्रभारी विन्ध्यनगर की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत द्वारा चोरी गयी बुलेरो वाहन सहित आरोपी को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया। जयंत चौकी प्रभारी द्वारा सीसीटीव्ही सहित अन्य माध्यमो से अलग-अलग टीमे बनाकर एवं स्वयं एक टीम के साथ आरोपी की तलाश की जाने लगी, तभी आज सुबह सूचना मिली कि चोरी की बुलेरो वाहन को शक्तीनगर तरफ देखा गया है, जिस पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी इससे पहले कि बनारस भाग जाता शक्तीनगर अनपरा के बीच से आरोपी महाबीर सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 21 वर्ष सा0 धुरीताल को मय बुलेरो वाहन कीमती 04 लाख रूपये जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्र0आर0 संजय सिंह परिहार, सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर0 महेश पटेल, अशोक यादव, म0आर0 सीसीटीव्ही कन्ट्रोल कीर्ति पाठक, शामिल थे।

Singrauli News: अदाणी समूह ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास, दिया निरोग रहने का संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button