त्योंथर विधायक ने स्वच्छताग्राही संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री, वित्त मंत्री को लिखे पत्र।

0

त्योंथर विधायक ने स्वच्छताग्राही संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री, वित्त मंत्री को लिखे पत्र।

 

रीवा । स्वच्छता ग्राही संघ के जनपद अध्यक्ष त्योंथर आलोक मिश्रा द्वारा विधायक श्यामलाल द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें स्वच्छता ग्राहियों की समस्याओं को ध्यान में देते हुए विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायती राज मंत्री एवं वित्त मंत्री को पत्र लिखकर स्वच्छता ग्राहियों की समस्याओं से अवगत कराया है कि स्वच्छता ग्राहियों की समस्याओं के समाधान के लिए निवेदन किए हैं। विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने स्वच्छता ग्राहियों को आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री आप लोगों के हित में जरूर फैसला करेंगे और आपकी समस्याओं का हर हाल में समाधान होगा।

 

 

विधायक ने कहा कि स्वच्छता ग्राही संघ अध्यक्ष आलोक मिश्रा जिला अध्यक्ष पारस मिश्रा एवं सैकड़ो स्वच्छता ग्राहियों ने मुलाकात कर अपनी माग पत्र हमे सौंपा है मेरे द्वारा स्वच्छता ग्राहियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत मंत्री एवं वित्त मंत्री को स्वच्छता ग्राहियों के ज्ञापन पत्र को अपनी सहमति देकर भेज दिया गया है वर्ष 2014 से कार्यरत स्वच्छता ग्राहियों द्वारा कोरोना काल में भी अच्छे कार्य किए गए थे ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाने में स्वच्छता ग्राही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं स्वच्छता ग्राहियों के लिए स्थान और उनके लिए आवश्यक वेतनमान सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार आने वाले समय में कार्य करेगी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया गया है स्वच्छता ग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री संभवतः पंचायत बुलाकर उनकी मांगों को सुनेंगे और पूरा भी करेंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.