MP news, तो ,,? BJP महिला विधायक के देवर ने अफसर को बंधक बनाकर मांगे 50 लाख गुण्डा टैक्स।
MP news, तो क्या,,? BJP महिला विधायक के देवर ने अफसर को बंधक बनाकर मांगे 50 लाख गुण्डा टैक्स।
भोपाल। मध्यप्रदेश के एक भाजपा महिला विधायक के देवर पर अफसर को बंधक बनाकर 50 लाख की रकम गुण्डा टैक्स के रूप में करने का आरोप लगा है फरियादी अफसर ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोप लगाया है कि विधायक के देवर ने उन्हें बंधक बना लिया था और 50 लख रुपए मांगे थे जब उन्होंने रुपए देने से इनकार किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी इस मामले में विधायक के देवर ने ऑफिसर द्वारा लगाए गए आप को सिरे से खारिज कर दिया है मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले से जुड़ा है जहां कृषि विभाग के अधिकारी अशोक उपाध्याय ने चाचौड़ा की भाजपा विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं और लिखित में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को उन्होंने शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
ऐसे बताई गई घटना।
कृषि विभाग के अधिकारी अशोक उपाध्याय ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में लिखा है कि बीते 21 जून को चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना ने उन्हें मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था वहां पहुंचने पर विधायक के निजी कार्यालय में बैठकर इंतजार कर रहे थे तभी विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना पहुंचे और 50 लाख रुपए की डिमांड किए, कार्यालय में ही बैठा लिया गया था और मांगी गई रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए और विधानसभा में प्रश्न लगाने की धमकी भी दी थी शिकायतकर्ता कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान हुए करोड़ों रुपए खर्च की भरपाई करने के लिए विधायक के देवर द्वारा अधिकारियों से अड़ी बाजी करके रुपए मांगे जा रहे हैं।
विधायक के देवर ने बताया झूठा आरोप।
चाचौड़ा विधायक के देवर ने कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपी को झूठा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अनिरुद्ध मीणा ने कहां है कि उनके ऊपर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया गया है हालांकि कि अनिरुद्ध मीणा के खिलाफ इससे पहले भी एक पुलिस अफसर से मारपीट करने का आरोप लग चुका है, अधिकारी की शिकायत पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा यदि जांच कराई जाएगी तो लगाए गए आरोप की सत्यता क्या है सामने आ जाएगा।