सिंगरौलीसिटी न्यूज

singrauli school news ; एसडीएम के निरीक्षण में छह स्कूलों में लटका मिला ताला,नोटिस जारी

SINGRAULI NEWS . शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने सहित पठन-पाठन व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुवार को चितरंगी एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया है। जहां छह विद्यालयों में ताला लटका मिला है। वहीं एक विद्यालय खुली थी लेकिन प्राचार्य विद्यालय में अनुपस्थित मिले हैं। सभी प्राधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

विकासखंड चितरंगी के संकुल केंद्र खटाई में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का उपखंड अधिकारी चितरंगी सुरेश जादव ने आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान3 बजे शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरा, प्राथमिक शाला खैरहनी साढ़े तीन बजे, प्राथमिक पाठशाला गुरमुटा 3.40 बजे, प्राथमिक पाठशाला चितावल खुर्द 4 बजे, प्राथमिक पाठशाला रेहदा 4.05 बजे, प्राथमिक शाला 4.15 बजे बंद मिली हैं। जबकि विद्यालय संचालन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे का समय निर्धारित किया गया है। समय से पहले विद्यालय बंद हो गई थी।

 

जहां एसडीएम के निरीक्षण में ताला लटकता मिला है। इसके अलावा साढ़े तीन बजे उपखंड अधिकारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय माचीकला का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय तो खुली थी लेकिन प्रधानाध्यापक देवेंद्र द्विवेदी विद्यालय में अनुपस्थित रहे। हैरत की बात यह है की शासकीय विद्यालयों में अधिकांश गांव के गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। जहां शिक्षकों की ओर से लापरवाही की जा रही है।

 

 

स्पष्टीकरण में बनाते हैं बहाना

अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से जब स्पष्टीकरण मांगा जाता है तो उनकी ओर से कई तरह के बहाने बनाए जाते हैं। जो शिक्षकों की लापरवाही को दर्शाता है। कभी संकुल केंद्र में जाना तो कभी बीमार होने के चलते घर चले जाने का बहाना बनाते हैं। मगर इस बार एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिली स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की बहानेबाजी को नहीं सुना जाएगा क्योंकि स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button