सीधी न्यूज़ : पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का अतिक्रमण हटाने सौंपा ज्ञापन
शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग
सीधी न्यूज़ . पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी की भूमि पर किये गए स्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग को लेकर शिवसेना जिला इकाई सीधी द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि कॉलेज की करीब 64 एकड़ भूमि में कुछ भाग में आधा सैकड़ा से अधिक मकान बनकार स्थाई अतिक्रमण किया गया है।
कई बार राजस्व अमला मौके पर अति₹मण हटाने गया, लेकिन बगैर अतिक्रमण हटाये वापस लौट आया। कॉलेज की भूमि पर हाथ ठेला व गुमटी रखकर परिवार का जीविको पार्जन करने वाले व्यापारियों का तो अति₹मण प्रशासन द्वारा हटाया जाता है, लेकिन स्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि 12 दिवस के अंदर स्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से धीरज पटेल, बेनाम सिंह बघेल, जैनेंद्र सिंह चौहान, राजन मिश्रा, आकाश परांडे, संजू रजक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।