Shahdol news, कमिश्नर एडीजीपी एवं कलेक्टर ने किया नुक्कड़ नाटक।
Shahdol news, कमिश्नर एडीजीपी एवं कलेक्टर ने किया नुक्कड़ नाटक।
शहडोल 5 जुलाई 2024-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन श्री डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ठ ने आज अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छाता पटपर में ग्रामीणों को लागू हुए तीन नए कानून की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र पवार,अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने भी नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर ग्रामीणों को लागू हुए नए कानूनों के बारे में जानकारी दी।