Rewa news, विधायक मनगवां इंजी नरेन्द्र प्रजापति बने अपंग बेसहारा गरीब महिला का सहारा तो गांव वालों ने खूब सराहा।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र 73 के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति अपनी सादगी और कार्य शैली को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं जनता के सुख-दुख में शामिल होने के साथ ही जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए विधायक द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय बन जाते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां क्षेत्र भ्रमण के दौरान विगत दिनों विधायक मनगवॉं 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ग्राम पंचायत दुबहई कला पहुंचे थे जहां श्रीमती मालती कोल के निज निवास में मुलाकात की थी बता दें कि मालती कोल का दोनों पैर एक दुर्घटना में घुटनों के ऊपर से कट गया था और कुछ दिन पहले ही मालती कोल के पति का देहावसान हो गया था।
विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने मालती कोल की गरीबी, टूटे हुए घर और असहाय पीड़ित परिवार की परिस्थिति को देखते हुए पानी की सुविधा देने का वादा किया था विधायक ने देखा कि महिला चल फिर नहीं सकती हैं ऐसे में पानी का संकट उनके लिए सबसे कष्टदाई है विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने गरीब महिला के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए बोरिंग मशीन भेज कर उनके घर के ही निकट बोर करवा दिया जिससे कि महिला को पानी के लिए कहीं दूर भटकने की जरूरत ना पड़े विधायक द्वारा कराए गए पानी की व्यवस्था से पूरे आदिवासी बस्ती का जल संकट दूर हो गया।
अब आदिवासी बस्ती के सभी लोगों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध होगा ग्राम दुबहई के केडी शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, सहित संतोष पांडेय, हीरामणि मिश्रा, दुर्जन प्रजापति, भीमसेन कोल सहित बस्ती के सभी लोगों ने विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रसन्न जाहिर की है।