सिंगरौली न्यूज़ : माजन मोड़ से इंदिरा चौक मॉडल रोड में करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त जांच लंबित ,आयुक्त ने साधी चुप्पी

0

सिंगरौली न्यूज़ .भ्रष्टाचार में लिप्त कार्यपालन यंत्री पर नगर निगम के अधिकारी मेहरबान हैं। वर्तमान में स्वच्छता का नोडल प्रभारी के साथ ही कई अन्य प्रभार की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी गई है, जबकि माजनमोड़ से इंदिरा चौक तक के मॉडल रोड में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार में कार्यपालन यंत्री के खिलाफ लोकायुक्त की जांच अभी लंबित है। बता दें कि स्वच्छता का नोडल बनने के लिए कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय ने ननि अध्यक्ष से दबाव बनवाया। फिर दबाव में अधिकारियों ने कार्यपालन यंत्री को स्वच्छता के नोडल का प्रभार सौंप दिया।

 

बिना निर्माण कराए हो गया था करोड़ों का भुगतान

माजनमोड़ से विंध्यनगर इंदिरा चौक तक बने मॉडल रोड में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त के पास की गई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ननि के भ्रष्टाचार अधिकारियों के साथ मॉडल रोड निर्माण के भुगतान की फाइल के साथ तलब किया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि माजनमोड़ से इंदिरा चौक तक मॉडल रोड का दूसरी बार निर्माण नहीं कराया गया था। जबकि उसके नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान हो गया था।

38 लाख के अनियमितता की जांच लंबित

शिवाजी कॉम्प्लेक्स में नगर निगम की ओर से पाइप लाइन का कार्य किया गया था। जिसमें लाखों का भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर ननि आयुक्त स्टोर प्रभारी पीके सिंह, प्रभारी सहायक यंत्री स्टोर दिनेश तिवारी व प्रभारी उपयंत्री स्टोर अनुज सिंह को प्रभार से हटाकर जांच शुरू कराई, मगर अभी तक यह जांच लंबित है। जबकि जांच पूरा होने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। बता दें कि स्टोर प्रभारी पीके सिंह सहित तीनों के नाम पूर्व में अनियमितता के मामले में आ चुका है। बारीकी से जांच कराई जाए तो करोड़ों का घोटाला उजागर हो सकता है।

 

 

फोन लगाने पर नहीं  उठा रहे फोन , ऑफिस जाकर मिलने पर भी नहीं मिले आयुक्त.

डीके शर्मा, आयुक्त नगर निगम

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.