Indore News|| इंदौर न्यूज़ ||Indore News Live||Indore Rain News||Indore Railway News|| indore news today ||indore today news
मिर्गी के दौरे आने पर आश्रम का बालक भर्ती
इंदौर न्यूज़ . युग पुरुष आश्रम से चाचा नेहरू अस्पताल लाए गए सभी बच्चों की दो दिन पहले छुट्टी कर दी गई। इन्हें खंडवा रोड स्थित आश्रम में रखा गया है। शुक्रवार को आश्रम से एक बालक को मिर्गी के दौरे आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसका इलाज किया जा रहा है। आश्रम में अन्य कई बच्चे भी हैं, जिन्हें मिर्गी के दौरे आने की बात आश्रम प्रबंधन ने प्रशासन को बताई थी।
व्यापारी के गोदाम से 20 क्विंटल चना चोरी
इंदौर न्यूज़.रावजी बाजार थाना क्षेत्र की नई अनाज मंडी से 20 क्विंटल चना चोरी हो गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, फरियादी कन्हैया गर्ग ने बताया कि, 03 जुलाई 24 से 10 जुलाई 24 के बीच आरोपी गोदाम का दरवाजा तोड़कर 20 क्विंटल के लगभग काबूली डालर चना चुरा कर ले गया है। गुरुवार गोदाम पहुंचे तो गेट के बाहर चना बिखरा हुआ दिखा। शंका होने पर सीसीटीवी कैमरे अज्ञात बदमाश चोरी करते दिखे। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।…
परिचित ने की छेड़छाड़
इंदौर न्यूज़ . लसूड़िया थाना क्षेत्र में परिचित ने बस स्टॉप पर युवती से छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि पहले उसकी परिचित से बातचीत होती थी। 11 जुलाई को बस स्टॉप पर पहुंचते ही आरोपी पीछा करने लगा। वह बात करने की जिद कर रहा था। इनकार करने पर अपशब्द कहते हुए धमकी देने लगा।
नाबालिग ने चाची पर चाकू से किए वार
बिजली कनेक्शनों की जांच, 13 दिन में 2000 प्रकरण बने
इंदौर न्यूज़. बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर के निर्देश पर विद्युत कनेक्शनों की जांच, नियमानुसार उपयोग का वेरिफिकेशन, लोड वेरिफिकेशन, उपयोग प्रयोजन का वेरिफिकेशन वृहद स्तर पर जारी है। जुलाई के 13 दिनों में इंदौर व उज्जैन राजस्व संभाग के सभी 15 जिलों में करीब 23 हजार कनेक्शनों, बिजली उपयोग स्थलों की जांच की गई। इसमें 2 हजार स्थानों पर अनियमितताओं, चोरी के प्रकरण बनाए गए हैं।