सतना समाचार : 74 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआइआर, टीआइ बोले-जांच में एक-दो दिन लगेंगे
सतना . 2 मई को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते पर कार्रवाई के दौरान बस स्टैंड में हुए हमले के मामले में 74 दिन बाद भी पुलिस जांच के नाम पर एफआइआर दर्ज करने टालमटोल कर रही है। मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस को एफआइआर नहीं करने का बहाना मिल गया। हालांकि टीआइ की सफाई है कि अभी जांच में एक से दो दिन और लगेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दरअसल, कर्मचारियों से मारपीट के मामले में घटना वाले दिन ही कोलगवां थाना पुलिस ने घायल महिला सहित तीन मस्टरकर्मियों का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया था। मेडिकल के बाद दो पीड़ित कर्मियों के बयान भी लिए गए थे। पीड़ितों को यह बोल कर घर भेज दिया गया था कि बयान के लिए फिर बुलाया जाएगा, लेकिन आज तक किसी को फिर थाना नहीं बुलाया गया और न ही एफआइआर दर्ज की गई। कर्मचारियों से मारपीट का आरोप चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार के भतीजे बस ऑपरेटर राजेश सिंह पर है।
विवेचना अधिकारी से मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा। जहां तक पता है कि एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सुदीप सोनी,थाना प्रभारी, कोलगवां