MP NEWS : सोना गिरवी रख लगाया चूना, बैंक अधिकारियों के हाथ पैर फूले
सोना गिरवी रख लगाया चूना, बैंक अधिकारियों के हाथ पैर फूले
वेल्यूवर की भी फस सकती है गर्दन,मामला अमरपाटन के मध्यांचल बैंक का
सतना।एक शख्स ने कर्ज लेने के लिए सोना गिरवी रखा और बैंक को डेढ़ लाख का चूना लगा दिया। बैंक अफसरों के होश तब फाख्ता हो गए जब कर्ज की अदायगी न होने पर सोने को नीलाम करने की तैयारी शुरू की गई। अब सवाल बैंक प्रबंधन और कर्जदार दोनों की भूमिका पर उठ रहे हैं। मामला अब थाने पहुंचा है,पुलिस जांच कर रही है।
हासिल जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में सोना गिरवी रख कर लोन लेने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। लोन लेते – देते वक्त बैंक में गिरवी रखा गया सोना बाद में नकली निकल गया है और बैंक के डेढ़ लाख रुपए असली – नकली के असमंजस में उलझ कर रह गए हैं। दरअसल, नादन देहात थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी निवासी लछुआ चौधरी पिता अगुआ चौधरी ने 27 अप्रैल 2023 को मध्यांचल ग्रामीण बैंक की अमरपाटन शाखा में सोने की दो जोड़ी चूड़ियां गिरवी रखी थीं। बैंक ने इन दोनों चूड़ियों के एवज में 71 – 71 हजार के मान से 1 लाख 42 हजार रुपए का लोन मंजूर कर दिया था। चूड़ियां असली सोने की हैं इसके प्रमाणीकरण के लिए बद्री विशाल ज्वेलर्स ने सोने की जांच के बाद प्रमाणपत्र दिया था जिसमे उसने चूड़ियों को 22 कैरेट सोने का बताया था।
उस वक्त लोन का लेनदेन कर चूड़ियों को बैंक ने अपनी कस्टडी में अपने लॉकर में रख लिया। लेकिन अब जब 16 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी लछुआ अपना लोन चुका कर गिरवी रखा सोना वापस लेने नहीं आया तो बैंक उसे नोटिस दिया। मगर जब वह फिर भी नहीं आया तो बैंक ने नियम अनुसार गिरवी रखे सोने की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। जब नीलामी के लिए सोना लॉकर से निकाला गया और पुनः जांच कराई गई तो पता चला कि असली बताई गई सोने की चूड़ियों की दोनों जोड़ियां नकली हैं। वो चांदी की बनी हैं और उन पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। यह जानकारी लगते ही बैंक मैनेजर सुमित कुमार के होश फाख्ता हो गए।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या लछुआ ने जानबूझ कर बैंक को चूना लगाने के लिए चांदी की चूड़ियों में सोने का पानी चढ़वा कर बैंक में गिरवी रखा और बैंक को ज्वेलर्स के यहां से फर्जी सर्टिफिकेट दिया या फिर बैंक में ही सोना बदल गया ? बहरहाल बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत अमरपाटन थाना में दर्ज कराई है। अमरपाटन थाना पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।