रीवा नेशनल हाईवे 30 गढ़ बाईपास में मवेशियों को बचाने के चक्कर में सब्जी से लदा वाहन पलटा।

0

रीवा नेशनल हाईवे 30 गढ़ बाईपास में मवेशियों को बचाने के चक्कर में सब्जी से लदा वाहन पलटा।

 

रीवा। जिले के गढ़ थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 बाईपास सड़क में उत्तर प्रदेश मुडे़रा मंडी प्रयागराज से जबलपुर के लिए हरी सब्जियां करैला खीरा लौकी लोड कर आ रहा पिकअप वाहन यूपी 70 जी टी 1201 बीती देर रात पलट गया है।

घटना के बारे में वाहन चालक सैफ अंसारी द्वारा बताया गया कि मुरडे़रा मंडी प्रयागराज से जबलपुर के लिए हरी सब्जियां लेकर बीते दिवस रात 9:00 बजे निकले थे आज लगभग 12:30 बजे रात गढ़ बाईपास में भारी वाहन ट्रेलर ने ओवर ट्रैक किया और सामने भारी संख्या में सड़क पर मवेशी बैठे थे जिन्हें बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया घटना की जानकारी गढ़ पुलिस को दी गई है इस सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आज सुबह दूसरी गाड़ी बुलाकर क्षतिग्रस्त हुई सामग्री को लोड कर गंतब्य के लिए भेजा गया है।

ज्ञात हो कि इन दिनों शाम ढलते ही भारी संख्या में हाईवे सड़क पर आवारा मवेशी डेरा डाले रहते है जिसके चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है और जान माल का नुकसान भी हो रहा है इस मामले में अभी तक सड़क परिवहन विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायतों नगर पंचायतों शासन प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को व्यवस्थित करने के लिए किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा सड़कों पर आवारा मवेशी देखे जाते हैं और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं हरी सब्जियों से लदा पिकअप वाहन आवारा मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलट गया गनीमत रही की कोई पशुधन और जनहानि नहीं हुई।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.