बैकुंठपुर : माडौ गांव मे दो मोटरसायकिल कि हुई आमने सामने भीषण टक्कर, सड़क हादसे मे दो लोगो कि हुई मौत, दो घायल…
बैकुंठपुर : माडौ गांव मे दो मोटरसायकिल कि हुई आमने सामने भीषण टक्कर, सड़क हादसे मे दो लोगो कि हुई मौत, दो घायल…
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माडौ (रीवा- सिरमौर मार्ग) में दो मोटर सायकिल कि आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, जिस घटना मे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं,
बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बताया कि.. बीते दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे के आसपास रीवा तरफ से आ रही मोटर सायकिल जिसमे 3 लोग सवार थे, जैसे ही माडौ गांव के पास पहुंचे, उसी दौरान बैकुंठपुर तरफ से आ रहा बाइक सवार जो तेज रफ्तार मे था, दोनों बाईको कि आमने सामने भीषण टक्कर हो गई,
पुलिस ने बताया है कि… एक बाइक में सवार 3 लोग जिसमे एक किशोर जिसका इलाज कराने रीवा गए हुए थे, वे इलाज के बाद अपने गांव लौट रहे थे, माडौ गांव के पास रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति आ गया, और वह टकरा गया, जिस घटना मे बाइक सवार एक व्यक्ति नाम महादेव द्विवेदी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सलैया जिसकी ऑन दा स्पॉट मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी लाश सिरमौर सिविल अस्पताल पीएम के लिए भेजवा दी गई है,
वही दूसरी बाइक में सवार तीन लोग जो सड़क हादसे मे घायल हो गए, उन्हें तत्काल रीवा संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ राहुल शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम क्योंटी जो बाईक चला रहा था, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमे आशीष शर्मा उम्र 22 वर्ष एवं किशोर रहीश शर्मा उम्र 17 वर्ष जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों का इलाज अभी चल रहा है, दोनों खतरे से बाहर बताए गए है,
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत ने घटना के बारे मे आज बताया कि रहीश शर्मा पुत्र संतोष शर्मा (उम्र 17) निवासी ग्राम क्योटी का कुछ दिन पहले पैर फैक्चर हो गया था, ऐसे में बड़ा भाई राहुल शर्मा पुत्र संतोष (20) और पड़ोस का ही एक युवक आशीष शर्मा पुत्र जगदीश (22) बाइक में बैठाकर रहीश का इलाज कराने रीवा गए हुए थे, रीवा से लौटते हुए माडौ गांव मे एक बाईक सवार व्यक्ति जो अचानक उनकी बाईक के सामने आ गया, जिससे दोनों बाइके आपस मे भिड़ गईं, दोनों बाइकों में सवार कुल चार लोग हाईव में गिर गए, जिस घटना मे अलग अलग बाइक मे सवार जिसमे महादेव द्विवेदी नाम के व्यक्ति कि मौक़े पर ही मौत हो गई, वही राहुल शर्मा निवासी क्योटी जिसकी अस्पताल मे मौत हो गई है, आशीष शर्मा और रहीश शर्मा जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा Sgmh मे भर्ती करा दिया गया है, जहाँ दोनों का उपचार अभी जारी है,
सलैया निवासी मृतक का पीएम सिरमौर मे तो दूसरे मृतक का पीएम संजय गांधी अस्पताल मे आज होगा, फिलहाल बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाईको को कब्जे मे लेकर अब आगे कि जांच व कार्यवाई कर रही है।