रीवा

Rewa news, नशे को जड़ से समाप्त करने का अनवरत जारी रहेगा अभियान- उप मुख्यमंत्री।

नशे को जड़ से समाप्त करने का अनवरत जारी रहेगा अभियान- उप मुख्यमंत्री।

रीवा को नशामुक्त बनाकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ाने का लें संकल्प – उप मुख्यमंत्री।

नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री।

 

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि नशे को जड़ से समाप्त करने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। नशे के अपराध में लिप्त लोगों को जेल भेजा जाएगा तथा नशा करने वालों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही नशा सुधार केन्द्रों में पहुंचाकर उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाने का कार्य किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। यह विकास आने वाली पीढ़ी के लिए सौगात है। आने वाली पीढ़ी यदि नशे में रहेगी तो विकास के फल का स्वाद उसे नहीं मिल पाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं जिनके माध्यम से आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश पहुंचेगा। इसलिए अभियान चलाकर नशे को जड़ से समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। रीवा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। गत दिनों मेडिकल नशे की बड़ी खेप को पकड़कर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजनों के समन्वय से नशा करने वालों को इससे दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि नशामुक्त रीवा बनाकर इसे देश का सबसे बेहतर जिला बनाते हुए सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढ़ने का संकल्प लें। इस कार्य में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नशामुक्ति के संबंध में शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि नशे से परिवार व समाज कमजोर होता है तथा व्यक्ति में ईष्र्या की भावना पैदा होती है। समाज के विभाजन को रोकने के लिए दिखावे से दूर रहकर भाईचारे की भावना मजबूत करें तथा यह संकल्प लें कि हम स्वयं तो नशा करेंगे ही नहीं और न ही अपने परिजनों को नशा करने देंगे। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से आह्वान किया कि नशे के विरूद्ध अभियान में सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि अपने एवं परिवार तथा समाज एवं देशहित के लिए नशे से दूर रहने का संकल्प लें। बच्चों को अच्छे और बुरे के बीच में अंतर बताते हुए गलत रास्ते पर जाने से रोकें। नशामुक्त जिला बनाने के लिए यह आयोजन एक संदेश देने का कार्य करेगा और समाज तक इसका सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा करने वालों को इससे दूर करने के लिए जागरूक करने के अतिरिक्त उनके घर में जाकर काउंसलिंग द्वारा भी नशा न करने की समझाइश दी जाएगी।

इससे पूर्व पीके तिवारी ने नशा छोड़कर अपना सुखद जीवन जीने का अनुभव साझा किया। स्वयंसेवी संगठन के सुजीत द्विवेदी ने नशामुक्त रीवा बनाने में आमजनों का आह्वान किया। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजनों के सहयोग से आगामी 6 माह तक नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत रूप से किया जाएगा। संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सारैभ सोनवणे, अर्जुन सिंह चौहान, शिवदत्त पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान रावेन्द्र सिंह शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नशे की बुराईयों का संदेश दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button