कमिश्नर रीवा संभाग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

कमिश्नर रीवा संभाग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
हैण्डपंपों के सुधार की प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करें – कमिश्नर
रीवा गत दिवस कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने जल जीवन मिशन के कार्यों तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि हर बसाहट को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। दूषित पेयजल से यदि कोई मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। सभी कार्यपालन यंत्री बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हैण्डपंपों के सुधार की प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करें। हैण्डपंपों के सुधार के लिए उपयंत्री, हैण्डपंप मकैनिक तथा अन्य तकनीकी अधिकारियों के फोन नम्बर एवं कंट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जो नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं उनमें भी पेयजल की आपूर्ति में पंचायतों को पीएचई सहयोग करें।
कमिश्नर ने कहा कि पूर्ण नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर करें। नलजल योजनाओं से पेयजल आपूर्ति तथा हैण्डपंपों पर मैदानी अमले के माध्यम से निगरानी रखें। किसी भी बसाहट से दूषित पेयजल की सूचना मिलने पर कार्यपालन यंत्री तत्काल मौके पर पहुंचकर पेयजल स्रोत को शुद्ध करने की व्यवस्था करें। हैण्डपंपों के सुधार के लिए सभी विकासखण्डों में पर्याप्त मात्रा में राइजर पाइप उपलब्ध कराएं। अभी भी सीएम हेल्पलाइन में हैण्डपंपों के सुधार से संबंधित शिकायतें बड़ी संख्या में लंबित हैं। समुचित कार्यवाही करके इनका निराकरण कराएं। सभी विकासखण्डों में पर्याप्त मात्रा में सिंगल फेज मोटर उपलब्ध हैं। आवश्यकता होने पर हैण्डपंपों में तत्काल मोटर लगवाएं। पानी की गुणवत्ता की भी नियमित जाँच कराएं। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कंदैला समूह नलजल योजना से सभी 109 गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में देरी पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। सभी समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की प्रत्येक 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी के निर्माण स्थलों का आगामी सप्ताह निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित अधिकारी तकनीकी प्रतिवेदन के साथ निर्माण स्थल पर उपस्थित रहें।
बैठक में अधीक्षण यंत्री पीएचई ने एसएल धर्वे ने बताया कि संभाग में 94616 हैण्डपंप स्थापित हैं। इनमें से 92795 चालू हैं। शेष सुधार योग्य हैण्डपंपों में लगातार सुधार कराया जा रहा है। हैण्डपंपों में क्लोरीन तथा अन्य दवाओं से पानी का शुद्धीकरण लगातार किया जा रहा है। बैठक में जल निगम के जिला प्रबंधक चित्रांशु उपाध्याय ने समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में संभाग के सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री तथा जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।