Shahdol news, MP के राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण।

0

Shahdol news, MP के राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण।

शहडोल कलेक्टर डा.केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने माननीय राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 23 अगस्त 2024 को प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कोटमा के कौशल विकास केंद्र शहडोल परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों के आने जाने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेहतर रहे यह सुनिश्चित कराएं तथा आयोजित कार्यक्रम स्थल में बैरिकेडिंग भी कराए ।

कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित माननीय राज्यपाल द्वारा कौशल विकास केंद्र शहडोल में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण, पौधरोपण भी किया जा सकता है इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनु विभागीय अधिकारी अरविंद शाह सहित अन्य राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.