गुढ़ : बदवार मे तेज रफ्तार दो कार की हुई आमने सामने भीषण टक्कर, कई लोग हुए घायल..
गुढ़ : बदवार मे तेज रफ्तार दो कार की हुई आमने सामने भीषण टक्कर, कई लोग हुए घायल..
विराट वसुंधरा / न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 39 रीवा- सीधी रोड बदवार के समीप तेज रफ्तार दो कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई है, जिस सड़क दुर्घटना में कार सवार कई लोग घायल हो गए है, घायलों में सीधी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर एस बी खरे भी शामिल है,
वही सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल गुढ़ थाना पुलिस जो मौके पर पहुंच गई है व सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दी है, फिलहाल गुढ़ थाना पुलिस सड़क हादसे की जांच कर रही है और कार सवार सभी घायलों का उपचार रीवा संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। सड़क दुघर्टना की वजह तेज रफ्तार के कारण कार चालक द्वारा नियंत्रण नहीं रख पाना बताया जा रहा है सड़क दुघर्टना कैसे हुई पुलिस की जांच विवेचना के बाद ही पता चलेगा।