Rewa news सिटी कोतवाली पुलिस ने वर्षों से फरार 7 हजार के ईनामी आरोपी मलिंगा को किया गिरफ्तार।

0

Rewa news सिटी कोतवाली पुलिस ने वर्षों से फरार 7 हजार के ईनामी आरोपी मलिंगा को किया गिरफ्तार।

 

थाना कोतवली पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे एक ऐसे आरोपी को गिरफ़्तार किया है, जिस पर 7 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

 

रीवा। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जे.पी.पटेल ने बताया की पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाने के दो अलग-अलग अपराधों मे फरार आरोपी अभिषेक बंसल उर्फ मलिंगा पिता स्व. शंकर बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी नारायण चक्की के पास बिछिया थाना बिछिया को थाना कोतवाली के अप.क्र. 299/24 धारा-353,332,333,186,294,506,34 भादवि एवं अप.क्र. 334/22 धारा-294,323,327,506,34 भादवि में के मामले में गिरफ़्तार किया गया है।

आरोपी अभिषेक बंसल उर्फ मलिंगा पिता स्व. शंकर बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी नारायण चक्की के पास बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा (म.प्र.) घटना दिनाँक से लगातार फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा 5000 रू.,2000 रू. पृथक-पृथक कुल 7000 रू. के ईनाम घोषित किया गया था। जिसे दिनाँक 24/08/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रीवा पेश किया जाकर केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरी. जयप्रकाश पटेल, उनि आर. एम. प्रजापति, प्र.आर.252 अभय सिंह, आर. 1018 सुधीर शुक्ला, आर.288 संजीत यादव, आर.250 रंजन सिंह, आर.937 सागर गौतम, आर. 787 रज्जन प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.