मध्य प्रदेशरीवा

पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है, हमने विन्ध्य क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी: CM शिवराज।

पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है, हमने विन्ध्य क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी: CM शिवराज।

 

मुख्यमंत्री ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार
विश्वविद्यालय के भवन रीवा का किया लोकार्पण।

 

रीवा । माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा के नवीन भवन का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। समारोह में जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केजी सुरेश, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।

 

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त अनेक विद्यार्थी पत्रकारिता में शानदार स्थान बनाए हुए हैं। विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में विन्ध्य ही नहीं उत्तरप्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के भी विद्यार्थी पत्रकारिता तथा कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विन्ध्य क्षेत्र को पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सौगात देने का श्रेय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को है। उनके सतत प्रयासों इच्छाशक्ति से ही विश्वविद्यालय का सुंदर और विकसित रीवा परिसर आज लोकार्पित हुआ है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विन्ध्य क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सड़कों का निर्माण, सिंचाई के लिए बाणसागर की नहरों का जाल, एशिया की सबसे बड़ी सौर विद्युत परियोजना सबकुछ विन्ध्य को दिया गया। विन्ध्य को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है। यह परिसर सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा सामुदायिक रेडियो प्रसारण के प्रशिक्षण का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। मैं विन्ध्यवासियों तथा पत्रकारों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button