Shahdol news, भक्तिमय गीतों से तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का हुआ शुभारंभ।

0

Shahdol news, भक्तिमय गीतों से तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का हुआ शुभारंभ।

शहडोल । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का आयोजन शनिवार को संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। शुभारंभ अवसर पर मनीष अग्रवाल एवं साथी जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत एवं स्वर म्यूजिक फाउण्डेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो जैसे अन्य भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी गई। मानस भवन में आयोजित श्री कृष्ण पर्व के अवसर पर लोगों ने उमंग और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई और भक्तिमय गीतों से झूम उठे।

इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह,डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को सुश्री कल्याणी मिश्रा एवं साथी, मऊगंज द्वारा लोक गायन एवं सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी बालाघाट व 26 अगस्त को श्री रुद्रकांत ठाकुर एवं साथी, सिवनी द्वारा भक्ति संगीत एवं श्री धनीराम बगदरिया एवं साथी, डिण्डौरी द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.