MP news, महिला पत्रकार ने SDM पर लगाया छेड़छाड़, का आरोप CCTV फुटेज में घटना कैद होने का दावा।
MP news, महिला पत्रकार ने SDM पर लगाया छेड़छाड़, का आरोप CCTV फुटेज में घटना कैद होने का दावा।
मध्यप्रदेश के दतिया जिले से महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी होने की खबर सामने आई है आरोप है कि दतिया जिले के भांडेर में महिला पत्रकार के साथ एसडीएम ने छेड़छाड़ की है
देखा जाए तो पुरुष पत्रकारों की निष्पक्ष पत्रकारिता को कुचलनें एक तरफ जहां भ्रष्टाचारी और माफिया सक्रिय रहते हैं तो वही दूसरी ओर अगर महिला पत्रकार होगी तो उसके साथ कैसी घटना हो सकती है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है हालांकि यहां पर महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है आजकल पत्रकारों के साथ कवरेज करते समय कई समस्याएं सामने आती हैं एवं झूठे केस में भी फंसा दिया जाता है आए दिन धमकी भी मिलती रहती हैं हमले भी किए और कराए जाते हैं प्रदेश में ऐसे सैकड़ो पत्रकार हैं जिनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज हैं और वह अदालत के चक्कर काटने को मजबूर हैं पीड़ित पत्रकारों का साथ उनकी बिरादरी भी नहीं देती जिसके कारण पत्रकारिता को कुचलना वाले लोगों का हौसला बढ़ जाता है।
यह है मामला।
घटना को लेकर बताया गया है कि मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर तहसील क्षेत्र का बताया गया है जहां एक महिला पत्रकार का किसी से विवाद चल रहा था। उस विवाद के चलते उसका केस भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा के पास चल रहा था इसी केस के सिलसिले में महिला पत्रकार भांडेर एसडीएम कार्यालय पहुंची उधर एसडीएम के बाबू कमलेश श्रीवास्तव ने महिला पत्रकार से कहा कि साहब बुला रहे हैं तब महिला पत्रकार ने बाबू से एसडीएम के कमरे में जाने से मना किया लेकिन बाबू के बार-बार कहने पर महिला पत्रकार भांडेर के एसडीएम नीरज शर्मा के कक्ष में चली गईं थी और उसके साथ छेड़खानी और बदसलों की की गई है।
अश्लील हरकत करने का लगा आरोप।
महिला पत्रकार द्वारा आरोप लगाया गया कि एसडीएम ने उससे अश्लील बातें की थी एवं गलत नीयत से हाथ पकड़ कर छीना झपटी की है जिसका महिला पत्रकार ने विरोध किया तो एसडीएम ने धमकी दी थी इस घटना की शिकायत महिला पत्रकार ने भांडेर पुलिस को दी लेकिन भाडेर थाने में महिला पत्रकार की शिकायत नहीं लिखी तो महिला दतिया पुलिस कप्तान के पास शिकायती आवेदन देने पहुंच गई एवं जिला कलेक्टर को भी इस घटना से अवगत करा दिया लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला पत्रकार द्वारा कहा जा रहा है कि उसे और उसके परिवार के लोगों को एसडीएम की शिकायत करने को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसके साथ ही कुछ वकीलों के माध्यम से महिला पत्रकार को किसी मामले में फंसने का षड्यंत्र भी किया जा रहा है।
सीसीटीवी की फुटेज जांच करने की मांग।
महिला पत्रकार ने दावा किया है कि जिस कमरे में एसडीएम बैठते हैं उसे कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर अगर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन देखेगा तो पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा जाहिर सी बात है कि अगर महिला पत्रकार सीसीटीवी फुटेज को सबूत बता रही है तो वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और सीसीटीवी फुटेज जांच करनी चाहिए महिला पत्रकार द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम को बचाने के लिए मामले को दवा कर बैठे हैं और कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
बड़ा सवाल।
इस घटना को लेकर सवाल यह भी उठना है कि अगर एसडीएम निर्दोष है तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पूरे मामले का खुलासा कर देना चाहिए क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी की भी अपनी गरिमा होती है और इस तरह का शर्मनाक लांछन लगना शर्म की बात है तो वहीं दूसरी तरफ एक महिला पत्रकार के साथ गलत हुआ है तो उसे न्याय मिलना चाहिए फिर चाहे कितना भी बड़ा अधिकारी ही क्यों ना हो।, हालांकि विराट वसुंधरा न्यूज़ महिला के द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि नहीं करता महिला पत्रकार की शिकायत और लगाए गए आरोपों के आधार पर ही खबर चलाई गई है।
इनका कहना है।
महिला का एक प्रकरण मेरे पास चल रहा है उस प्रकरण में दबाव बनाने के लिए महिला ने झूठे आरोप लगाकर शिकायत की है एक इस मामले को लेकर एक आवेदन मेरे कार्यालय से ही वरिष्ठ अधिकारियों को जांच और कार्यवाही करने भेजा गया है।
नीरज शर्मा
एसडीएम भांडेर