खेल

सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक विश्व क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने ही जमाई धाक।

सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक विश्व क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने ही जमाई धाक।

 

क्रिकेट मैच विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है खासकर भारत देश में क्रिकेट को लेकर काफी चर्चा भी होती रहती है देखा जाए तो समय-समय पर कोई ना कोई खिलाड़ी भारत देश का विश्व क्रिकेट में अपनी लोकप्रियता बना ही लेता है यह क्रम लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से शुरू हुआ था फिर 1983 में विश्व कप जीतने वाले भारतीय कप्तान ऑल राउंडर कपिल देव लोकप्रिय हुए धीरे-धीरे क्रिकेट मैच की लोकप्रियता बढ़ती गई युग फटाफट क्रिकेट की तरफ बढ़ने लगा 90 के दशक में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पदार्पण हुआ और फिर क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी चरम तक पहुंच गई की भारत ही नहीं पूरे विश्व में क्रिकेट मैच के साथ सचिन तेंदुलकर का भी नाम बढ़ता चला गया हालांकि इसके पीछे सचिन तेंदुलकर के खेलने की कला और विपक्षी गेंदबाजों को पीटने के पावर का था 90 के दशक से ही भारत में क्रिकेट एक जुनून बनने लगा और यह जुनून कोलकाता टेस्ट में फॉलोऑन के बाद भी जीतने और सचिन के शारजाह में वार्न पर लगाये गए छक्कों के बाद चरम पर पहुँच गया था विश्व क्रिकेट में अब भी सचिन तेंदुलकर से ज्यादा लोकप्रिय शायद ही कोई क्रिकेटर हो सचिन तेंदुलकर 3 दशकों से विश्व क्रिकेट की लोकप्रियता में आज भी जमे हुए हैं।

सबसे सफल कप्तान के रूप में अगर बात की जाए तो मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी ही एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में आई सी सी की तीनों ट्राफियाँ जीतने से, 2024 का टी20 विश्व कप जीतने से तथा मुख्यतया जडेजा, अश्विन, शिखर, विराट, बुमराह, कुलदीप , शमी, अर्शदीप, चहल, सिराज, उमेश, ईशांत, हार्दिक, सूर्य, यशस्वी और रोहित जैसे क्रिकेटरों के शानदार प्रदर्शन के दम सभी फॉर्मेट मे टीम के शीर्ष पर बने रहने से यह जुनून लगातार बरकरार है क्रिकेट टीम के कप्तानों के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का सबसे ऊपर नाम है उनके कप्तान रहते टीम इंडिया ने अच्छा खेला है।

भारतीय क्रिकेट टीम में मजबूत बल्लेबाजी को लेकर हमेशा चर्चा होती है और गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाज ही ज्यादा लोकप्रिय होते हैं अगर अनुपात देखा जाए तो क्रिकेट की लोकप्रियता भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों की तरफ 65 प्रतिशत अधिक रही है इसका कारण सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग सौरभ गांगुली राहुल द्रविड़ युवराज सिंह विराट कोहली और वर्तमान समय में रोहित शर्मा के रूप में देखा जाता है एक समय ऐसा होता था जब बल्लेबाज आउट हो जाते थे तो कुछ समय के लिए लोग टीवी बंद कर देते थे उन क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग युवराज सिंह महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली और वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं जिनकी बैटिंग देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं।

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी देखने के लिए लोग ताक कर बैठते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान समय के सबसे पसंद किए जाने वाले बल्लेबाज हैं खासकर रोहित शर्मा इन दिनों अपनी लोकप्रियता की सबसे बड़ी ऊंचाई पर है तो वहीं टी20आई में सूर्यकुमार यादव की जबर्दस्त फैन फालोइंग भी बढ़ी है विराट और रोहित के सन्यास के बाद उस कमी को पूरा करने की कोशिश करती नजर आती है। आज के समय में भारतीय दर्शकों को रोहित शर्मा कि बल्लेबाजी देखने में सबसे अधिक मजा आता है ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा जिस सहजता से छक्के जङते हैं इतनी सहजता से कोई और बल्लेबाज वर्तमान समय में छक्के जङता हुआ नजर नही आता है।

कहा जाता है कि उम्र बढने के साथ-साथ इंसान के रिफ्लेक्शन कमजोर होते चले जाते हैं और वह अगर कोई बल्लेबाज है या गेंदबाज है तो उसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की गति उम्र बढने की वजह से धीमी होती चली जाती है लेकिन रोहित शर्मा के मामले में यह धारणा बिल्कुल गलत साबित होती हुई दिख रही है जैसे-जैसे रोहित शर्मा की उम्र बढ रही है वैसे-वैसे उनके रिफ्लेक्शन तेज होते जा रहे और उनकी बल्लेबाजी शैली की गति भी तेज होती चली जा रही है। कहने का मतलब है कि उम्र बढने के साथ ही रोहित शर्मा के छक्के मारने की क्षमता बढती चली जा रही है। इस साल के विश्व कप मे तथा 2023 के विश्व कप में उनकी तेज तर्रार पारियों के दम पर ही भारत ने एक में फाइनल में पहुँचने का और एक में ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया |

करोङों भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले रोहित शर्मा आज बल्लेबाजी में विराट से भी अधिक लोकप्रिय हो गये है | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व में सबसे अधिक छक्के मारने वाले कप्तान बन चुके रोहित भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले बल्लेबाज सिर्फ इसी अपनी छक्कों के दम पर तेज गति से रन बनाने की वजह से ही हैं। 2024 के विश्व कप मे आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों मे हमेशा बसी रहेगी |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button