मध्य प्रदेश शासन की पर्यावरण मित्र प्रोत्साहन स्कूटी प्रदाय योजना में आने लगी संभावित भ्रष्टाचार की दुर्गंध।
मध्य प्रदेश शासन की पर्यावरण मित्र प्रोत्साहन स्कूटी प्रदाय योजना में आने लगी संभावित भ्रष्टाचार की दुर्गंध।
CLF को स्कूटी प्रदाय योजना में भ्रष्टाचार की रची जा रही साजिश रच ली गई केवल होंडा कम्पनी की स्कूटी के लिए गये कोटेशन।
विराट वसुंधरा/ सतना
पर्यावरण मित्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रत्येक संकुल स्तरीय संगठन (CLF) को स्कूटी प्रदाय किए जाने के आदेश मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव द्वारा प्रत्येक जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आदेश क्रमांक 10047/MP-SRLM/कृषि/2023 भोपाल दिनांक 16/08/2023 के तहत निर्देशित किया गया है कि मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को जिन्हें सामुदायिक स्रोत व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया है उन पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, गांवों में पर्यावरण संरक्षण के प्रचार प्रसार एवं कृषि कार्य में आधिकाधिक जैविक खाद के उपयोग हेतु, कृषकों को जागरूक किया जाए लेकिन सतना जिले के कुछ विकासखण्ड में शासन की योजना पर कमीशनखोरी की बू आ रही है।
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार करने हेतु कृषक मित्रों को प्रोत्साहित करने हेतु आगामी तीन वर्षों में प्रत्येक विकासखंड में 50 की संख्या से प्रदेश के समस्त 313 विकासखंडों में 15650 स्कूटी प्रदाय करने का लक्ष्य रखा गया है । इस त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवंटित बजट भी शीघ्र ही प्रत्येक जिला कार्यालयों को भेज दिए जाएंगे।
स्कूटी क्रय किए जाने की योजना को कहने को तो पारदर्शी बनाया गया है जिसमें प्रत्येक संकुल ब्लॉक स्तर पर ब्लाक वाइज कोटेशन आमंत्रित कर स्कूटी क्रय किया जाना है, जिसके लिए विभाग द्वारा अधिकतम राशि 90,000 प्रति स्कूटी प्रदाय की जाएगी।
उक्त राशि में शोरूम कीमत, रजिस्ट्रेशन, बीमा, हेलमेट दो नग,एवं अन्य एसेसरीज सम्मिलित रहेंगे, तथा ब्लॉक वाइज वहां विक्रेताओं डीलरों के साथ बैठक कर उन्हें इस योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाकर प्रत्येक विक्रेता या डीलर से कोटेशन-टेंडर आमंत्रण कराए जाने का प्रावधान है, स्कूटी क्रय किए जाने के पूर्व जिला योजना के संबंधित जिला कलेक्टर,जिला मिशन संचालक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अतिरिक्त जिला मिशन संचालक आजीविका मिशन द्वारा वाहन विक्रेताओं से बैठक कर इस योजना की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराते हुए अपनी पसंद की स्कूटी वहां शोरूम में चयन कर बिक्रेता से कोटेशन प्राप्त करें तथा विक्रेताओं से प्राप्त कोटेशन में से सबसे कम दर के विक्रेता से स्कूटी क्रय किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
स्कूटी प्रदाय की इस योजना में व्यापक भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर अंदेशा इस बात का है कि हर विकासखंड के विक्रेताओं से कोटेशन मात्र दिखावे के लिए दिए गए और अब किसी एक खास कंपनी की स्कूटी खरीदी जाने का मंसूबा जिले के उच्च अधिकारियों का लग रहा है ! सूत्रों से छनकर आने वाली जानकारी से आभास होता है कि होंडा कंपनी की स्कूटी क्रय किए जाने का प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है इससे यह आभास होता है कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में व्यापक भ्रष्टाचार होगा जो अभी धरातल पर आई ही नहीं क्योंकि किसी एक खास होंन्डाकंपनी की स्कूटी क्रय किए जाने की साज़िश रची जा रही है।