Rewa news: जरहा रोजगार सहायिका पर उप सरपंच को जाति सूचक शब्द से अपमानित करने का लगा आरोप, अजाक थाने में हुई शिकायत।
Rewa news:जरहा रोजगार सहायिका ने उप सरपंच को जाति सूचक शब्द से नवाज कर किया अपमानित, हरिजन थाने में हुई शिकायत।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत की रोजगार सहायिका द्वारा विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दौरान उप सरपंच रामसिया साकेत को जाति सूचक शब्द से संबंधों करने का आरोप लगा है बताया गया है कि उपसरपंच ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दौरान उपस्थित रोजगार सहायिका से आईडी में नाम जोड़ने के लिए कहा जिस पर प्रतिक्रिया में रोजगार सहायिका ने उपसरपंच के कथन अनुसार अछूत मानते हुए जाति सूचक शब्द से संबोधित करते हुए अपमानित किया गया जिसके बाद उपसरपंच जो द्वारा जिला कलेक्टर और अजाक थाने में शिकायत की गई है।
भ्रष्टाचार के भी लगे आरोप
ग्राम पंचायत जरहा में रोजगार सहायिका के ऊपर अनियमितताएं करने का भी आरोप लगाया गया है बताया गया है कि रोजगार सहायिक ने अपनी बहन ऋचा पांडेय को आवास योजना के तहत 1,20,000 रुपए की राशि का लाभ दिलाया। और अपने भाइयों व माता को मनरेगा मजदूरी की राशि का भुगतान भी किया है। साथ ही रोजगार सहायिका ने अपनी माता को पशु शेड निर्माण के तहत 87,859 रुपए का लाभ दिलाया है। जबकि रोजगार सहायक के पिता शासकीय कर्मचारी बताए गए हैं वावजूद इसके उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए योजनाओं को पारिवारिक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
राजस्व महाअभियान 2.0 में लापरवाही बरतने पर एसडीएम में थमाया था नोटिस।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा संपूर्ण प्रदेश में राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में रीवा जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत में रीवा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा ग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्य किए गए थे। लेकिन जरहा ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक द्वारा शासन की निर्देशानुसार कार्य नहीं किया गया बीते सप्ताह शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में आयोजित मीटिंग में समग्र ई-केवाईसी, समग्र खसरे की लिंकिंग, गिरदावरी, नक्शा तर्मीम के कार्यों में रुचि न दिखाते हुए लापरवाही बरती गई। जिस पर अनुविभागी अधिकारी गुढ़ ने नोटिस जारी करते हुए रोजगार सहायिका को दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए थे।
इनका कहना है।
मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सोची समझी साजिश है मेरे द्वारा उपसरपंच को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया, कुछ लोगों द्वारा नाजायज काम कराने के लिए उप सरपंच को आगे करके मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है मैं महिला कर्मचारी हूं मेरा भी अपना मान सम्मान है वावजूद इसके मुझे विरोधियों द्वारा परेशान किया जाता है और मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुझे अपमानित भी किया जा रहा है।
सविता पाण्डेय
रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जरहा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा।