Rewa news:श्री गणेश विसर्जन में पूरे शहर में रहेगा धूम धड़ाका
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240916-WA0669.jpg)
Rewa news:श्री गणेश विसर्जन में पूरे शहर में रहेगा धूम धड़ाका
दोपहर 02 बजे गाजे-बाजे, रंग गुलाल के साथ निकलेगे गणपति बप्पा
रीवा। ग्यारह दिवसीय श्री गणेशोत्सव का समापन आज 17 सितम्बर को दोपहर 02 बजे से विसर्जन के लिये समूचे नगर से समूहो में श्री गणेश महाराज की चौकियॉ झॉकियां निकाल कर विसर्जन स्थल पर धूमधाम गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते, रंग गुलाल खेलते पहुचेगी। जहॉ पूजा अर्चना के साथ अगले साल फिर आने का वादा लेकर गणपति बप्पा को ससम्मान विदाई दी जायेगी। यह जानकारी हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार के संस्थापक संरक्षक नारायण डिगवानी ने दी है। धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने श्री गणेशोत्सव को शान्तिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिये अपनी शुभकामनाये सभी गणेश पंडाल समितियों एवं नगर वासियों को दी है। उन्हेने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से विसर्जन हेतु निकलने वाली सभी चौकियो की समुचित सुरक्षा के लिये आग्रह किया है एवं प्रतिमाओ के विसर्जन में अपनी सार्थक भूमिका निभाने के लिये कहा है। धर्म परिवार इस वर्ष सभी पंडालो को जिन्होने श्री गणेश की प्रतिमाओं की भव्य स्थापना की है उनको आगामी 22 सितम्बर को एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। निर्णायक मंडल के प्रमुख महासचिव सुरेश विश्नोई सदस्य युवा अध्यक्ष सुमित माँजवानी नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा एड0 द्वारा किये गये निर्णयानुसार प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। धर्म परिवार के संरक्षक सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष चल समारोह नही निकाला जा रहा है। श्री गणेश समितियॉ समूह बनाकर अपने-अपने क्षेत्र से चौकियॉ निकाल कर विसर्जन स्थलो तक पहुॅचेगी धर्म परिवार द्वारा दोपहर 02ः00 बजे से सायं 07ः00 बजे तक श्री गणेश प्रतिमायें विसर्जन के लिये समय निर्धारित किया है ता कि नगर में सभी लोगो को दर्शन का लाभ मिल सके एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस को मदद मिल सके श्री विश्वकर्मा बाबाघाट एवं व्यंकट भवन में चलित अस्थाई कुॅड बनाने हेतु नगर निगम से अनुरोध किया गया है।