Rewa News : रीवा जिले के बैकुंठपुर नगर पहुची कौशल विकास यात्रा- 2024, छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक…

0

रीवा : बैकुंठपुर नगर पहुची कौशल विकास यात्रा- 2024, छात्रों को किया गया जागरूक…

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

🛑  रीवा : भोपाल : कौशल विकास जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं कैरियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देश भर में कौशल विकास यात्रा दिनांक 09 सितम्बर से पूरे देश मे आयोजित की जा रही है,
देश के 22 राज्यों के 300 जिलों मे संचालित की जा रही ये यात्रा 18 सितम्बर को रीवा शहर पहुंची, वहां से होते हुए आज दिनांक 19.09.2024 को बैकुण्ठपुर नगर स्थित संस्था आईसेक्ट कम्प्यूटर सेंटर में पहुंची, जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत वंदन और अभिनन्दन संस्था के प्रमुख राजेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया,
इस मौके पर आईसेक्ट के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक रीवा प्रवीण तिवारी ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया,
साथ ही आई टी के क्षेत्र मे नित नये हो रहे प्रयासों के बारे मे जानकारी प्रदान की गई,
उक्त कौशल विकास जनजागरूकता कार्यक्रम मे शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व छात्रों में खुशी का महौल व उत्साह देखने को मिला।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.