UP News: देश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पार्टी अभी से तैयारी में जुटती नजर आ रही है
UP News: देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी भाजपा (B J P)से लेकर समूचा विपक्ष तैयारी में जुट गया है. एक कहावत काफी प्रचलित है कि दिल्ली (Delhi)का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. इसका सीधा-साफ मतलब यह है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं चुनाव को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है
और इनपर जिस पार्टी का अधिक कब्जा होगा, सरकार बनाने में उसकी राह आसान हो जाएगी. बीते 2 लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें हारी थी. वहीं, उन्हीं हारी हुई सीटों पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. आज यानी शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल हारी हुईं 14 सीटों को जीतने के लिए लखनऊ में समीक्षा करेंगे.
आपको बता दें कि सुनील बंसल भाजपा की हारी हुईं लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वह आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में 2019 लोकसभा चुनावों में हारी हुई 14 सीटों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सहारनपुर से गाजीपुर तक हारी हुई सीटों के लिए रणनीति बनाई जाएगी. वहीं, खास तौर पर पूर्वांचल को साधने की कवायद रहेगी.
वहीं, दूसरी तरफ आजमगढ़ और रामपुर की सीट उपचुनाव में जीतने के बावजूद फिलहाल वह रेड जोन में हैं. मैनपुरी लोकसभा, घोसी और खतौली विधानसभा उपचुनाव की हार भी संगठन के लिए चिंता का विषय है. इन हारी हुई सीटों के लिए लोकसभा प्रवास की योजना पहले से ही चलाई जा रही है, जिसमें और धार देते हुए आज बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे.
मालूम हो कि बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
ब्योहारी में बड़े हर्षोल्लास के साथ विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023का हुआ शुभारंभ।