SINGRAULI NEWS : चेकडैम में नहाने के दौरान 14 वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से हुयी मौत
नाना के यहां भलुगढ़ गांव में गयी थी बालिका, जांच में जुटी पुलिस
सिंगरौली- जिले में नवनिर्मित चेक डैम में नहाने गई बच्चियों में से एक 14 वर्षीय बालिका की डूबने की वजह से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लियाहैं और शव को अंत परीक्षण के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सविता रावत नमक बालिका अपने नाना के यहां घूमने आई थी और उसी दौरान आसपास की आधा दर्जन बच्चियों के साथ सविता भालूगढ़ गांव के नवनिर्मित चेक डैम में नहाने गई थी। बालिका नहाते समय गहरे पानी में चली गई जिससे गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है। आसपास की लड़कियों ने शोर मचाया और मौके पर लोग पहुंचे लेकिन तब तक सविता की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उपेंद्र द्विवेदी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।