Shahdol news, आइसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का शहडोल जिले में हुआ भव्य स्वागत।

0

Shahdol news, आइसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का शहडोल जिले में हुआ भव्य स्वागत।

 

आईसेक्ट, जो पिछले 39 वर्षों से कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, ने नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता और करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से 18 सितंबर 2024 से देशव्यापी “कौशल विकास यात्रा” शुरू की। यह यात्रा 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित हो रही है और 20 सितंबर 2024 को शहडोल शहर पहुंची, जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य छात्रों को आईसेक्ट और एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) की पार्टनरशिप में संचालित विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना है। इन पाठ्यक्रमों में 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज शामिल हैं, जो कम्प्यूटर आईटी, हार्डवेयर, नेटवर्किंग, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, शिक्षक प्रशिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स और रिटेल जैसे रोजगारोन्मुखी क्षेत्रों में हैं।

कार्यकम का शुभआरंभ मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय (सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग )आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केन्द्र सेंटर हेड माननीय श्री अमृतराज निगम, रवि राव, अनुभव तिवारी एवं समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया जिसमें कार्यक्रम मे भाग लिये प्रतिभागियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता – प्रथम आशीष कुमार कोरी द्वितीय ऍम कीर्ति राव तृतीय अंकुश साहू! चित्रकला प्रतियोगिता मे – प्रथम प्रिंस यादव, द्वितीय पावनी सिंह सेंगर, तृतीय प्रियंका सिंह भाषण प्रतियोगिता मे – प्रथम ऍम कीर्ति राव, द्वितीय रूचि द्विवेदी, तृतीय – गुलाब अहिरवार रहे!

यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार वाहनों में कौशल विकास से संबंधित योजनाओं की ब्रांडिंग की गई है, और इन वाहनों के माध्यम से प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। आईसेक्ट-एनएसडीसी की यह साझेदारी अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य देशभर में युवाओं को सशक्त बनाना है।यात्रा का संचालन छेत्रिय प्रबंधक अमृत निगम एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वार किया जा रहा है,यात्रा को सहायक संचालक जनजातीय कार्यविभाग शहडोल श्री संजय पांडे द्वार हरी झंडी दिखाकर किया गया|

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.