मध्य प्रदेश

MP News :कमलनाथ ने ‘सीएम शिवराज को बताया 3 महीने का मेहमान, झूठी घोषणाओं से होगा खेल खत्म’

MP News: कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वह झूठी घोषणाओं की मशीन दोगुनी गति से चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज वे जानते हैं कि उनके पास केवल तीन महीने बचे हैं और इसीलिए वे झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.अब यह खेल होने बाला हैं ख़त्म-

छिंदवाड़ा के परासिया में जन आक्रोश कार्यक्रम में शामिल हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं 42 साल से संसद में हूं और बाकी सांसदों से कहा कि आप लोग वोट लेकर आए हैं, लेकिन मैं प्यार और विश्वास लेकर आया हूं. यह मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है. उन्होंने लोगों से सच्चाई का साथ देने की अपील की और कहा कि इससे मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी.

युवाओं के भविष्य का सवाल

कमल नाथ ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं का भविष्य है। यदि उनका भविष्य अंधकारमय है तो मध्य प्रदेश का भविष्य क्या होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान हर 10-11 महीने में कहते हैं कि एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन मैं कहता हूं कि पहले खाली पोस्ट भरें.

उन्होंने कहा कि ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, शिवराज जी की घोषणा मशीन और झूठ की मशीन दोगुनी गति से चल रही है. शिवराज जी ऐसे हैं, जो झूठ को भी शर्मसार कर देते हैं। आज वे जगह-जगह घूम रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन वे जानते हैं कि वे केवल 3 महीने के मेहमान हैं, इसलिए वे कोई भी घोषणा कर रहे हैं।

बीजेपी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

CM Shivraj in Damoh: मुख्यमंत्री का आज दमोह में रोड शो, लाड़ली बहना सम्मेलन  में होंगे शामिल - Chief Minister road show in Damoh today will attend Ladli  Bahna Sammelan

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चुनाव का अपना मतलब होता है. तीन माह में होने वाला चुनाव किसी पार्टी या प्रत्याशी के लिए नहीं, बल्कि छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए है। उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना होगा कि हम अपने राज्य को किस राह पर ले जाना चाहते हैं. आज मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में शीर्ष पर है। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार नंबर एक पर है.

आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या फिर इसका शिकार है। इसीलिए यहां निवेश नहीं आता. इस पर कोई विश्वास नहीं करता. निवेश तब आता है जब लोगों को राज्य पर भरोसा होता है और फिर आर्थिक गतिविधियां होती हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधि से क्रय शक्ति पैदा होती है. हमारा कृषि प्रधान राज्य है, हमने किसानों का कर्ज माफ किया, गौशालाएं बनवाईं, सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली दी, पेंशन बढ़ाई, लेकिन भाजपा ने सौदेबाजी से सरकार बना ली। मैं भी सौदा कर सकता था लेकिन मैंने कहा कि हम मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा राज में किसान भटक रहा है, छिंदवाड़ा में स्थिति बेहतर है लेकिन अन्य जिलों में स्थिति खराब है। हमें अपने छिंदवाड़ा और पूरे प्रदेश को सुरक्षित रखना है और यह जिम्मेदारी यहां की जनता की है। कमल नाथ ने कहा कि मेरे ऊपर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है, इसलिए छिंदवाड़ा जिले को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी जिम्मेदारी मैं आपको सौंप रहा हूं। यह आपके कंधे पर है.

आप तस्वीर सामने रखेंगे और सच्चाई समझ जाएंगे. सत्य का साथ देंगे तो मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा.

 

निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए कलेक्टर मऊगंज की अभिनव पहल।

 

MP में विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने खेला एक और सियासी दांव विपक्षी हैरान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button