Rewa news, छात्रावास के विद्यार्थियों की अपने बच्चों की तरह करें देखभाल – कमिश्नर।

0

Rewa news, छात्रावास के विद्यार्थियों की अपने बच्चों की तरह करें देखभाल – कमिश्नर।

छात्रावास की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे नोडल अधिकारी – कमिश्नर।

 

रीवा। कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में छात्रावास अधीक्षकों के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि छात्रावास विद्यार्थियों के समग्र विकास का केन्द्र होते हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल और सुविधाएं मिलती हैं। प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता के कारण उनमें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गुणों का भी विकास होता है। छात्रावास में तय सीटों के अनुसार शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का प्रवेश कराएं। सभी अधीक्षक छात्रावास के विद्यार्थियों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करें। छात्रावास में भोजन, पानी, साफ-सफाई, बिजली और सुरक्षा के अच्छे प्रबंध करें। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।

कमिश्नर ने कहा कि जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तैनात करें। साथ ही प्रत्येक छात्रावास की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात करें। हमें संभाग के हर छात्रावास की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। सभी अधीक्षक प्रत्येक 15 दिवस में छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ भोजन करें। छात्रावास में बागवानी, भोजन बनाने तथा अन्य व्यवस्थाओं में भी विद्यार्थियों का सहयोग लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हर माह प्रत्येक छात्रावास के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जाँच का शिविर लगाएं। कन्या छात्रावासों में स्वास्थ्य जाँच के लिए महिला चिकित्सक तैनात करें।

कमिश्नर ने कहा कि अधीक्षक अपने घर की तरह छात्रावास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। छात्रावास में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। छात्रावास के भण्डार का निरीक्षण करके सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन भी छात्रावासों का हर माह निरीक्षण करें। कमिश्नर ने अधिकारियों तथा अधीक्षकों को छात्रावास में खेल सामग्री, टेलीवीजन सेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रभारी उपायुक्त ट्राईबल डीएस सिंह, संयुक्त कलेक्टर तथा प्रभारी जिला संयोजक पीके पाण्डेय तथा छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.