Mp : लोकायुक्त के ट्रेप में फंसी शिक्षिका को हाईकोर्ट से राहत
लोकायुक्त के ट्रेप में फंसी शिक्षिका को हाईकोर्ट से राहत
हाईकोर्ट ने स्थानांतरण पर लगाई रोक
जबलपुर। लोकायुक्त टीम के द्वारा ट्रेप में पकडे जाने के बाद दंडात्मक कार्यवाही करते हुए स्थानांतरण किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिका की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी ने स्थगन आदेशजारी किये है।
रीवा निवासी याचिकाकर्ता विद्या चरण अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पुरौना की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि उसके खिलाफ आरोप है कि लोकायुक्त की टीम ने उसे एक हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया था। ट्रेप होने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा ट्रांसफर शासकीय हायर सेकेडरी स्कूल पुरौना रीवा से शा. हा. से. स्कूल पिपराही जिला मऊगंज कर दिया गया। याचिका में कहा गया था कि उसका स्थानातरण दंडात्मक प्रकिया के तहत किया गया है।
याचिकाकर्ता की तर्क प्रस्तुत उसके खिलाफ आरेाप प्रमाणित नहीं है, इसके बावजूद भी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए स्थानांतरण करना अनुचित है। याचिका की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने स्थानांतरण पर स्थगन आदेश जारी करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी कर 15 दिनो में जवाब मांगा हे। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता गोपाल सिंह बघेल ने पैरवी की।