Shahdol news, गोहपारु में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

0

Shahdol news, गोहपारु में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

 

शहडोल जिले के विकासखंड गोहपारू में जनजातीय कार्य विभाग एवं नॉलेज पार्टनर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग व जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन से सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन मॉडल स्कूल असवारी में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र के समस्त माध्यमिक शाला, एक परिसर एक शाला, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल एवं कन्या शिक्षा परिसर के छात्र छात्राओं में इक्कीसवीं सदीं के जीवन कौशल को विकसित करना है जिससे वह अपने जीवन में आने वाले विभिन्न चुनौतियों का सामना करने एवं निर्णय लेने में सक्षम हो सके। प्रशिक्षण में 11 जीवन कौशल एवं 3 आयाम पर आधारित 23 सत्र है जिसको शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से सीख कर अपने स्कूल में सत्रों का संचालन करेंगे।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर बलराम साहू ,ब्रजकिशोर चौधरी के द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ कराया गया, प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी एल के पाण्डेय, बीआरसी लक्ष्मीकांत द्विवेदी, सी ए सी विजय सिंह , सक्षम टीम से डीपीएम अविनाश वर्मा, ब्लॉक मैनेजर आशीष कुमार गुप्ता एवं आशीष मिश्रा के द्वारा सफल संचालन में सहयोग दिया।

प्रशिक्षण के समापन में बीआरसी लक्ष्मीकांत द्विवेदी के द्वारा उद्बोधन किया गया और स्कूलों में सत्रों के संचालन के लिए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.