
MP news, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बने एड० शिव सिंह, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार।
रीवा । मध्यप्रदेश की राजनीति में जनता दल सेक्युलर का अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करने वाले जेडीएस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी टीम में शामिल करते हुए राष्ट्रीय सचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है एडवोकेट शिव सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित समूचे राष्ट्रीय नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी परिवार के प्रति आभार जताया है बता दें कि शिव सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय रामलखन सिंह के सानिध्य में छात्र जीवन से ही जनता दल में रहकर राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं और जनहित में संघर्ष करते रहे उस दौरान आंदोलन प्रदर्शन करते कई बार उनकी गिरफ्तारियां हुई और जेल गए जेल से ही उन्होंने कानून की परीक्षा दी और अब काबिल अधिवक्ता के रूप में वकालत करते हैं छात्र जीवन से लेकर अब तक उन्होंने दमनकारी सरकारों के सामने कभी घुटने नहीं टेके शिव सिंह ने पुलिसिया जुल्म व मुकदमों का भी सामना किया।
शिव सिंह के पूर्व मे राजनीतिक सफरनामा के दौरान वर्ष 2013 से मार्च 2024 तक पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे और जब लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व जनता दल सेक्युलर ने बीजेपी एनडीए से जब गठबंधन कर लिया तब शिव सिंह पहले ऐसे प्रदेश अध्यक्ष थे जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के द्वारा संप्रदायिक ताकतों से हाथ मिलाने से नाराज होकर पार्टी से बगावत कर दिया और इसी दौरान केरल एवं बेंगलुरु में बड़ी मीटिंग के बाद पार्टी के एक धड़े का 20 मार्च 2024 को कई राज्यों की इकाइयों के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया गया था।
हाल ही में राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ में आयोजित मीटिंग दौरान शिव सिंह को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है दौरान मीटिंग सपा नेता केरल से आर एस प्रभाथ उत्तर प्रदेश से बैकुंठनाथ यादव समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ मनोज यादव पंजाब से प्रोफेसर दर्शन सिंह केरल से श्री राम जी हरियाणा से राजेश बलहरा पंजाब से सोहन सिंह उत्तर प्रदेश से छात्र नेता अभिषेक यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संतकुमार पटेल ने दी है