Rewa news:सर्वहारा वर्ग के नेता….कुँवर अर्जुन सिंह जी”……..
Rewa news:सर्वहारा वर्ग के नेता….कुँवर अर्जुन सिंह जी”……..
रीवा।स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह जी जो चुरहट,मध्यप्रदेश की माटी में जन्मे,रीवा और विन्ध्य को अमिट पहचान देने बाले एक प्रमुख भारतीय राजनेता थे ! उन्हें “सर्वहारा वर्ग का प्रणेता” इसलिए कहा जाने लगा क्योंकि उनका राजनीतिक जीवन और कार्य आम लोगों,विशेषकर वंचित और पिछड़े वर्गों की सेवा के प्रति समर्पित था !उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए और नीतियां बनाई,यथा- शिक्षा,सामाजिक न्याय, और सामाजिक-आर्थिक सुधार के मुद्दों पर उनका विशेष ध्यान था !
सामाजिक न्याय और आरक्षण का समर्थन करते हुए स्व.अर्जुन सिंह जी ने पिछड़े और दलित वर्गों के लिए आरक्षण की नीति को जोर-शोर से आगे बढ़ाया ! वे मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने के पक्षधर थे,जिससे पिछड़े वर्गों को शिक्षा और रोजगार में आरक्षण का लाभ मिल सके ! यह कदम सामाजिक असमानता को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था !
शिक्षा क्षेत्र में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में, उन्होंने उच्च शिक्षा में सामाजिक समावेश बढ़ाने के लिए कई नीतियां लागू कीं ! सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा में अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास किए जो सदैव याद किये जाते रहेंगे और नीति निर्धारण में सहायक होते रहेंगे !
उन्होंने मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए कई योजनाएं लागू कीं उन्होंने गाँवों में बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे ग्रामीण और आदिवासी समुदायों का सशक्तिकरण हुआ !
स्व.अर्जुन सिंह जी ने हमेशा गरीबों, किसानों,मजदूरों और वंचितों के हक की बात की ! उनकी नीतियों में सर्वहारा वर्ग का उत्थान हमेशा प्राथमिकता पर रहा,जिसने उन्हें “सर्वहारा वर्ग के प्रणेता” की उपाधि दिलाई !
स्व.अर्जुन सिंह जी का जीवन सादगीपूर्ण था और वे हमेशा आम लोगों से स्वस्थ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझते और सुलझाते थे ! उनका मानना था कि राजनेताओं को जनता के साथ जुड़े रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए !
उनकी इन्ही नीतियों और सामाजिक योगदानों के कारण सर्वहारा वर्ग के अधिकारों के संरक्षक और एक जननेता के रूप में देखा गया ,उनका जीवन और कार्य गरीबों और वंचितों के उत्थान की प्रेरणा बना !
5 नबम्बर 2024 को सेंट्रल लायब्रेरी मैदान भोपाल में आइये ऐसे महामानव का पुण्यस्मरण करते हुये अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित करें !
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिरमौर
गिरिजेश कुमार पाण्डेय