धार रोड की अवैध खिजरा पार्क कॉलोनी में चला बुलडोजर
निगम ने तोड़े कई मकान, बाउंड्रीवाल और प्लिंथ
इंदौर: अवैध कॉलोनी पर निगम की लगातार कारवाई चल रही है। आज सिरपुर की खिजरा पार्क कॉलनी में अवैध रूप से बने मकान और बाउंड्री वॉल और कई प्लॉट की प्लिंथ तोड़ दिए.
आज नगर निगम के रिमूवल टीम ने ग्राम सिरपुर सर्वे नंबर 95/3 खिजरा पार्क अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण को हटाया. इस दौरान खिजरा पार्क में 6 मकान एवं आठ प्लिंथ लेवल पर बन रहे अवैध निर्माण हटाए गए.
इसी तरह 16 प्लॉटों की बाउंड्री वॉल तोड़ने की कार्रवाई भी की गई. निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने शहर में अवैध कॉलोनाइजर को संदेश दे दिया कि सख्ती से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस दौरान टीम को राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा, लेकिन निगम अधिकारी और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश के आगे किसी की नहीं चली. कार्रवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल, भवन अधिकारी दीपक गरगटे, नागेंद्र सिंह भदोरिया , रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणें सहित अन्य अधिकारी और रिमूवल दस्ते के कर्मचारी मौजूद थे