Singrauli news: ड्यूटी के दौरान हुयी मौत पर कंपनी ने एक वर्ष बाद भी नहीं किया क्लैम का भुगतान

0

ड्यूटी के दौरान हुयी मौत पर कंपनी ने एक वर्ष बाद भी नहीं किया क्लैम का भुगतान

सासन पावर लिमिटेड अंतर्गत ए १ फैसिलिटी प्रा.लि. में हाउसकीपर के रूप में कार्य करते थे शिव प्रताप

सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड के अंतर्गत ए१ फैसिलिटी प्रा.लि. कंपनी के अधीन हाउसकीपर के रूप में कार्य कर रहे शिवप्रताप बैस की २८/११/२०२३ को ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। एक वर्ष बीत जाने के बावजूद कंपनी द्वारा क्लेम, नौकरी, भत्ता का भुगतान नहीं किया। हारकर मृतक की पत्नी कौशिल्या बैस ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।

पीड़ित प्रार्थिया कौशिल्या पति स्व0 शिवप्रताप बैस, ग्राम-जोगियानी, थाना माड़ा ने बताया कि उसके पति शिवप्रताप बैस सासन पावर लि0 सासन के अधीन विभिन्न कम्पनियों में पिछले कई सालों से काम करते चले आ रहे थे और वर्तमान में ए1 फैसिलिटी प्रा0लि0 कम्पनी के अधीन हाउसकीपर के रूप में कार्य कर रहे थे जिनका गेटपास नं0 33524158-416/100960114189 है।

 

किन्तु दिनांक 28.11.2023 को शिवप्रताप अपने डियुटी गये थे कि डियुटी के दौरान कम्पनी परिसर में ही उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन आज दिनांक तक कम्पनी के द्वारा कर्मचारी को मिलने वाले क्लेम का भुगतान नहीं किया गया है, तथा कम्पनी में नौकरी व भत्ता भी नहीं दिया गया, जिससे मृतक के परिजनों के सामने जीविकोपार्जन की विकट समस्या बन चुकी है। उन्होने बताया कि कम्पनी में मैनेजर बिन्दू शाह, सुपरवाइजर अनुज कुमार वैश्य से सम्पर्क करने पर वह आज कल करके समय बिता रहे है लेकिन आज तक कोई क्लेम आदि का भुगतान नहीं किया गया।

पीड़ित महिला ने जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर मांग किया है कि शिवप्रताप बैस के मृत्यु का सम्पूर्ण क्लेम का भुगतान निमयानुसार कराकर नौकरी एवं भत्ता दिलाने की कृपा की जाय।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.