सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज: घर में घुसकर मारपीट कर रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में घुसकर मारपीट कर रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर निवासी के घर के अन्दर घुसकर मारपीट एवं सीढी की रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

फरियादी पवन शाह पिता रामदास शाह निवासी ग्राम कटौली पोस्ट जरहा थाना बैढन हाल जैतपुर जगमोहन शाह का किराये का मकान थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 26.10.2024 के करीबन 01.40 बजे मैं डियूटी कर अपने घर आया मकान के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी किया वहीं पर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके अन्य साथी बैठे थे, मैं बोला कि यहां क्यो बैठे हो इसी बात को लेकर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके अन्य साथी मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं बीच बचाव हेतु हल्ला गोहार किया तो अमरीश दुबे एवं मेरी पत्नी बीच बचाव करने आये तब सभी लोग पास में खड़ी मोटर सायकल एवं मेनगेट तथा सीडी की रेलिंग तोड़कर क्षतिग्रस्त कर नुकसान किये है, और यह कहते हुए भाग गये है, कि आज तो बच गये हो दुबारा हम लोगो के यहा पर बैठने पर रोक टोक किये तो जान से खतम कर देगें।

 

अपराध धारा 296,115 (2),351 (3),3 (5) 324 (4).333 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपियों की लगातार तलास की गई, जो दो आरोपी सूरज कुमार साहू (2) सूरज साकेत निवासी जैतपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, प्रकरण का एक आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था, जिसे आज दिनांक 11.11. 2024 को रामबालक साकेत उर्फ जोजो पिता रामनन्दन साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी जैतपुर चौकी जयंत दस्तयाब हुआ जिनसे घटना के संबंध में पूछतांछ की गई, जो जुर्म करना स्वीकार किये जिन्हे दिनांक-11.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामविहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्र0आर0-कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर0-प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button