BJP सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए बवाल चले लात-घूसे, रोटी और बोटी के लिए किसी का फूटा सिर किसी का टूटा पैर।

0

BJP सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए बवाल चले लात-घूसे, रोटी और बोटी के लिए किसी का फूटा सिर किसी का टूटा पैर।

 

एक भाजपा सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए लोगों ने जमकर हंगामा ही नहीं किया बल्कि लात घुसे भी खूब चले हैं और संसद की दावत पार्टी में बवाल मच गया पूरा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां मिर्जापुर से BJP सांसद की दावत पार्टी में उस दौरान बवाल मच गया जब लोगों को बकरे की बोटी नहीं बल्कि ग्रेवी परोसी जाने लगी यह घटना न सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि संसद की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाने वाली घटना है जहां दावत में आए लोगों को केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मिर्जापुर के भाजपा सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बकरे की मीट पार्टी का आयोजन किया जा रहा था यह दावत मझवां के पूर्व विधायक और भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित की गई थी।

इस दावत में सैकड़ा से अधिक हजार लोग शामिल हो गए थे इस बीच जब अतिथियों को खाना परोसा गया तो लोगों को बकरे की बोटी के बजाय केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग नाराज हो गए और देखते ही देखते मीट पार्टी में हंगामा शुरू हो गया जो बढ़कर लात घूसों तक पहुंच गया देखते ही देखते पार्टी में भगदड़ मच गई लोग खाने के लिए भी दौड़ रहे थे इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं इस दावत में बताया जाता है कि हंगामे के दौरान भी कई लोग रोटी और बोटी घर ले जाने के लिए बांधते हुए भी दिखाई दिए।

बताया जाता है कि मिर्जापुर के मझवां क्षेत्र के पूर्व विधायक और भदोही सांसद विनोद बिंद द्वारा लोगों को मिर्जापुर में मझवां सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के वोट डाले जाने से पहले पार्टी दी गई थी सांसद ने मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए अपने करसड़ा स्थित कार्यालय में दावत का आयोजन किया था।

इस दावत पार्टी में जिसमें लगभग दो सौ लोगों को आमंत्रित किया गया था लेकिन हजार से अधिक लोग पहुंचे थे भीड़ अधिक होने के कारण बकरे की बोटी कम पड़ गई जिससे लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। सांसद के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई बोटी के भूखे लोग लोग रोटी और बोटी लिए भागते नजर आए इस दौरान भगदड़ में किसी का सिर फूटा तो कुछ लोगों को हाथ-पैर में चोट आई।

 

Wine Beer : वाइन पीने के मामले में इस देश के लोग हैं सबसे आगे, जानें कौन सी जगह है भारत?

Wine Beer : वाइन पीने के मामले में इस देश के लोग हैं सबसे आगे, जानें कौन सी जगह है भारत?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.