Maihar news, वन विभाग मैहर जिले की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन।

0

Maihar news, वन विभाग मैहर जिले की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन।

मैहर जिला बनने के साथ ही एक तरफ जहां भू माफिया सक्रिय हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया भी अवैध तरीके से शासकीय जमीनों में धड़ली के साथ उत्खनन करने में जुटे हैं
ताजा मामला शुक्रवार 15 नवम्बर का है जहां खनन माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत धतूरा मछली फार्म मैहर के बगल में नहर से लगी वन विभाग की जमीन में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध उत्खनन करते देखा गया है बताया जाता है कि लगभग 1 साल से यहां इसी तरह से अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी है खनन माफिया शासन प्रशासन की जिम्मेवारों से अपनी सेटिंग करके धरती का सीना चीर रहे हैं

मौके पर समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को खनन माफिया के लोगों द्वारा धमकाया भी गया है लोगों ने बताया कि जेसीबी और हाईवे की मालिक करौंदी गांव की निवासी हैं जो धृतराष्ट्र बने खनिज विभाग के अधिकारियों को धता बताकर जिला प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

 

में

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.