Rewa news, विधायक सहित कई पर दर्ज हुई Fir, हटाए गए थाना प्रभारी!

0

Rewa news:विधायक पर एफआइआर, टीआइ को हटाया थाना प्रभारी को गढ़ भेजा!

 

 

 

 

 

हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने दिया था धरना

रीवा. बीते दिनों सेमरिया कस्बे में हुई हत्या के विरोध में धरना देने के आरोप में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित 27 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को भी हटा दिया गया है बता दें कि 13 नवंबर को सेमरिया में हुई अजय केवट की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने धरना दिया था। पुलिस का आरोप है कि इस प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित हुई धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने जनता को भड़काने का भी काम किया था इसके साथ ही व्यापारियों को डराकर दुकानें बंद करवाई गईं। एफआइआर में विधायक अभय मिश्रा के साथ अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम हैं, जिनमें नारेन्द्र अग्रिहोत्री, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अंकित शुक्ला और अन्य शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग भी इस मामले में शामिल हैं जिनकी शिनाख्त बाद में की जाएगी।

 

 

 

 

 

युवक की हत्या के बाद दो दिनों तक बीच बाजार सड़क पर मृतक का शव रखकर परिजनों और कांग्रेस नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था और लोगों द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गई थी सेमरिया क्षेत्र में यह घटना काफी सुर्खियों में रही है लोगों का कहना है की गरीब की लाश पर राजनीति की गई है और बदले की भावना से कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया गया था।

 

इस पर पुलिस अधीक्षक ने सेमरिया के थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को गढ़ का थाना प्रभारी नियुक्त किया बता दें कि अवनीश पाण्डेय बीते वर्ष से सेमरिया थाना प्रभारी थे अब उन्हें गढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है और नवागत गढ़ थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत को गढ़ से स्थानांतरित कर सेमरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया है तो वहीं सगरा के थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने का प्रभारी बनाया गया है।

 

Rewa news: युवक पर चाकू से हमला, गंभीर!

Rewa news:युवक पर चाकू से हमला, गंभीर!

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.