Rewa news:चोरहटा पुलिस व्दारा अवैध पिस्टल एवं वाहन सहित पकडी गई 240 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ!

0

Rewa news:चोरहटा पुलिस व्दारा अवैध पिस्टल एवं वाहन सहित पकडी गई 240 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ!

 

 

 

 

 

240 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती 40800/- पकडाई आरोपी के कब्जे से एक नग अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद

रीवा.श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल नेतृत्व व श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा रेन्ज रीवा श्री साकेत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना चोरहटा पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप की खेप वाहन सहित पकडने में सफलता प्राप्त की एवं आरोपी के कब्जे से एक नग पिस्टल भी बरामद हुई है।

विवरण- चोरहटा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति कोरेक्स लेकर करहिया न.01 तरफ से लाडली लक्ष्मी पथ से होकर निकलने वाले हैं। यदि तत्काल दबिश दी जाती है तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना चोरहटा हमराह बल के साथ वीडियो ग्राफी करते हुये करहिया न.01 तरफ से लाडली लक्ष्मी पथ स्थल में पहुंचे जहां पर बिना नंबर की काले रंग की लाल पट्टी वाली पल्सर 150 सीसी मोटर सायकल व एक प्लास्टिक की रंग विरंगी लाइन दार बोरी के साथ दो संदेही दस्तयाब हुये। जो नाम पता पूछने पर अपना नाम ।. सचिन विश्वकर्मा पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बहेरा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज (म.प्र.) 2. सत्यम सिंह परिहार पिता लवकुश सिंह परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म.प्र.) के दस्तयाब हुये जिन्हे हमराह बल के साथ घेरा वन्दी कर काले रंग की लाल पट्टी वाली पल्सर 150 सीसी मोटर सायकल एवं उनके स्वामित्व में रखे हुये बोरी की तलासी ली गई जिसमें बोरी के अन्दर दो नग खाकी कलर के कागज के कार्टुन में नशीली कफ सिरफ भरी मिली एवं संदेही सत्यम सिंह परिहार के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय मैगजीन व एक नग जिन्दा कारतूस व दोनो संदेहियो से मोबाइल फोन बरामद किये गये ।

आरोपी गणों से सघन पूछताछ कर उक्त आरोपी गणों को गिरफ्तार कर अप क्र 571/2024 धारा 8,21,22,25, 25ए, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कण्ट्रोल एक्ट तथा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीवद्ध किया गया है।

 

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी

1. सचिन विश्वकर्मा पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बहेरा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज (म.प्र.)

2. सत्यम सिंह परिहार पिता लवकुश सिंह परिहार उम्म्र 24 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म.प्र.)

जप्त मशरुका

(01) 240 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती 40800/-

(02) एक अदद पल्सर मोटर सायकल कीमती 60000/-

(03) तीन नग मोबाइल कीमती 155800

(04) एक अदद देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के कीमती 25000/-

मुख्य भूमिकाः

थाना चोरहटा टीम श्रीमती रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा, निरी वीरेन्द्र सिंह पटेल सायवर सेल प्रभारी रीवा, थाना प्रभारी चोरहटा निरी आशीष मिश्रा, उप निरी गौरव सिंह, उप निरी मृगेन्द्र सिंह, उप निरी अभिषेक खरे, सउनि नीरज सिंह, प्रआर रवि सिंह, प्रआर के पी सिंह, प्र.आर. अरूण चौबे आर 928 नितिश सिंह, आर 1146 जयवीर सिंह, आर 659 शिवमूर्ति मिश्रा, आरक्षक 318 राधेश्याम प्रजापति, आर रविशंकर, आर शरद सिंह, आर मानेन्द्र शर्मा, आर सुभाष, आर. रवि द्विवेदी एवं आर 311 रमेश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.