Mauganj news:देवतालाब-नईगढ़ी मार्ग का निर्माण अधूरा,अधूरे निर्माण के बाद भी जारी कर दिया गया पूर्णता प्रमाण-पत्र!
Mauganj news:देवतालाब-नईगढ़ी मार्ग का निर्माण अधूरा,अधूरे निर्माण के बाद भी जारी कर दिया गया पूर्णता प्रमाण-पत्र!
नईगढ़ी. देवतालाब से नईगढ़ी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, फिर भी ठेकेदार को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
इस सड़क निर्माण में देरी से स्थानीय लोग परेशान हैं और उन्हें यातायात में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद नईगढ़ी की पार्षद अजीता कमलेश पटेल ने इस मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि 16.80 किलोमीटर लंबी इस सड़क का टेंडर 2021 में शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को 2939.42 लाख रुपये में दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य समय सीमा के बावजूद पूरा नहीं हुआ। 31 मार्च 2024 को ठेकेदार को बिना काम पूरे हुए प्रमाणपत्र दे दिया गया, जिससे घोटाले की आशंका जताई जा रही है।