Sidhi news:बेलहा बांध से पानी सप्लाई पर लगीं रोक, किसानों की बडी मुसीबत दो वर्ष से लोक निर्माण विभाग बनवा रहा हैं पुल!

0

Sidhi news:बेलहा बांध से पानी सप्लाई पर लगीं रोक, किसानों की बडी मुसीबत दो वर्ष से लोक निर्माण विभाग बनवा रहा हैं पुल!

 

 

 

 

 

 

पानी सप्लाई में बाधक बन रहा पुल निर्माण कार्य

ब्यूरो प्रमुख दीपक द्विवेदी

सीधी।जिले के मझौली विकासखण्ड अंतर्गत बेलहा बांध के अंतर्गत आने वाले किसानों को बोनी के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिसको लेकर इस क्षेत्र के प्रभावित किसान काफी परेशान हैं। तत्संबंध की शिकायत भी 20 नवम्बर को स्थानीय नेबूहा निवासी विनोद सिंह दीनू ने जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर की है।शिकायतकर्ता श्री दीनू ने सीईओ को दिए गए शिकायती पत्र में यह उल्लेख किया है कि बेलहा बांध से पानी सप्लाई रोक दी गई हैं जिसके गेहूं की बुवाई अवरुद्ध हो रही है। अगर समय पर नेबूहा से सरैहा नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो इस नहर से जुड़े किसानों की गेहूं की बुवाई नहीं हो पाएगी। जब इस संबंध में मीडिया द्वारा विनोद सिंह दीनू से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नहर मार्ग के बीच एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसका कार्य बीते दो वर्ष से चल रहा है और अभी तक इस पुल निर्माण का कार्य आधा भी नहीं हुआ है, जिस गति से पुल निर्माण कार्य चल रहा है उससे यह साफ जाहिर हो रहा हैं कि अभी आगे भी दो वर्ष लग सकते हैं।

 

 

 

ऑपरेटर ने बताई असल वजह
नेबूहा से सरैहा जाने वाली नहर में पानी सप्लाई पर लगीं रोक को लेकर जब स्थानीय किसानों द्वारा विभाग के ऑपरेटर से जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि पुल निर्माण कार्य चालू होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पानी सप्लाई रोक दी गई है। बिना उनकी अनुमति नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सकता है। वहीं ऑपरेटर के द्वारा दी गई जानकारी पर जब किसानों ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत की तो उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही नहर में पानी छोड़ा जा सकता है।

 

 

 

 

 

दो वर्ष से बन रही है पुल
शिकायतकर्ता विनोद सिंह दीनू ने बताया कि नहर में पानी सप्लाई पर लगीं रोक का प्रमुख कारण पुल निर्माण कार्य हैं, और इस पुल का निर्माण सत्ताधारी दल के एक नेता द्वारा कराया जा रहा है, जिसके चलते विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बता दें कि सत्ताधारी दल के इस नेता द्वारा मनमानी एवं घटिया तरीके से निर्माण कराया जा रहा है लेकिन जिम्मेवार विभाग के आला अधिकारियों द्वारा अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए कार्यवाही नहीं कर रहें। हालांकि इस मामले पर सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज ने सिंचाई विभाग के एसडीओ को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.