Sidhi news:अस्पताल के सामने 1 घंटे हंगामा; व्यापारियों ने बीच सड़क पर ठेले खड़ा कर लगाया जाम!
Sidhi news:अस्पताल के सामने 1 घंटे हंगामा; व्यापारियों ने बीच सड़क पर ठेले खड़ा कर लगाया जाम!
सीधी. जिला अस्पताल के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को हटाने के लिए गुरुवार की सुबह नगर पालिका की टीम पहुंची तो व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। नाराज हाथ ठेला व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर ठेले खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर जाम लग गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह हंगामा एक घंटे तक चला, जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका का अतिक्रमण दस्ता व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर आ गया, लेकिन प्रदर्शन जारी रहा स्थिति बिगड़ती देख यातायात थाना और कोतवाली पुलिस का बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। पुलिस ने व्यापारियों को समझाते हुए ठेले किनारे कराकर जाम खुलवाया।
सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप: प्रदर्शन पर उतरे हाथ ठेला व्यापारियों का कहना था कि नपा अतिक्रमण हटाने के नाम पर सौतेला व्यवहार कर रही है। अस्पताल तिराहे से लेकर सम्राट चौक तक फुटपाथ पर दुकानें सज रही हैं, लेकिन नपा द्वारा केवल जिला अस्पताल के सामने से ही ठेले हटवाए जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना ही है तो सभी को हटाया जाए।