SIDHI NEWS : सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य से रेत का अवैध उत्खनन
चर्चित घाटों में अमले की रात में नहीं होती गस्त, ठंड बढऩे के साथ ही अवैध उत्खनन में आई तेजी
सीधी। जिले में सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य के चर्चित घाटों से ठंडक की शुरुआत होते ही रात में फिर से रेत के अवैध उत्खनन में तेजी आ रही है। रेत का यह अवैध उत्खनन सोन नदी के विभिन्न तटों से क्षेत्रीय रेत माफिया द्वारा किया जाता है। माफिया को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अंदरूनी रास्तों की जानकारी होने के कारण उनके द्वारा सोन नदी के तटों में शाम ढ़लने के बाद से ही रेत का अवैध उत्खनन शुरू करा दिया जाता है। यह बेखौफ होकर तडक़े तक किया जाता है।
तत्संबंध में जानकारों का कहना है कि रेत का अवैध उत्खनन हनुमानगढ़ एवं खैरा क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी, सोनवर्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। माफिया द्वारा सोन नदी तट से रेत का अवैध उत्खनन कराने के लिए ट्रैक्टर एवं मिनी ट्रक का उपयोग किया जाता है। रेत के अवैध उत्खनन में सबसे ज्यादा उपयोग ट्रैक्टरों का ही हो रहा है। जिसके चलते माफिया द्वारा ठंड के दिनों में सबसे ज्यादा रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है। विडम्बना यह है कि सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य द्वारा रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है फिर भी संबंधित कर्मचारियों की क्षेत्रीय रेत माफिया से सांठ-गांठ के कारण जिस इलाके से रात में रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है वहां गस्त नहीं की जाती।
इसी वजह से माफिया के वाहनों से धीरे-धीरे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बड़ी मात्रा में शुरू हो गया है। बताया गया है कि माफिया के वाहनों से सोन नदी तट से जो रेत रात में निकाली जाती है उसे आसपास के सुरक्षित स्थानों में डंप कर दिया जाता है। बाद में इन स्थानों में बड़े वाहन आते हैं और यहां से रेत की लोडिंग करके अन्य जिलों के लिए निकल जाते हैं। बड़े वाहनों के पास पूर्व से ही अन्य रेत खदानों की टीपी मौजूद रहती है। इस वजह से यहां से रेत का उठाव करने के बाद उनको जांच में भी कोई दिक्कत नहीं आती है। बड़े वाहनों से सोन नदी के रेत का परिवहन उत्तर प्रदेश तक शुरू हो चुका है। रेत का काला कारोबार रात के अंधेरे में शुरू होने के बाद भी इसपर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो रही है। प्रथम दृष्टया सोन नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने की जिम्मेदारी सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य विभाग की होती है। इसके लिए विभाग द्वारा सोन नदी के तटों पर बड़ी संख्या में गस्त करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सोन नदी तटों पर लगाई गई है उनके द्वारा वहां कैंप करके गस्त करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। जबकि विभाग के द्वारा गस्त में लगे कर्मचारियों को सोन नदी तटों पर ही टैंट लगाकर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। गस्त में लगे अधिकांश कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी सांठ-गांठ क्षेत्रीय माफिया से काफी ज्यादा है। इसी वजह से उनके द्वारा शाम ढलने के बाद जिन क्षेत्रों से रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर होता है वहां रात में गस्त करने से दूरी बना ली जाती है।
रात में अवैध उत्खनन रोकने नहीं जाते अधिकारी
सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य क्षेत्र के लगभग एक दर्जन चर्चित घाटों से रेत की अवैध निकासी की जाती है। रेत के अवैध कारोबार में क्षेत्रीय माफिया पूरी तरह से संलिप्त हैं। कार्यवाही न हो इसके लिए माफिया द्वारा संबंधित विभागों से काफी सांठगांठ बनाकर रखी जाती है। माफिया को यह अच्छे से मालूम है कि आरामतलबी के आदी बड़े अधिकारी रात में अवैध रेत के निरीक्षण के लिए कभी नहीं पहुंचेंगे। इसी वजह से रेत का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर चलता है। साथ ही रेत के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की आवाजाही भी रात में बढ़ जाती है। इसकी जांच करने के लिए सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य के साथ ही अन्य जिम्मेदार विभागों का अमला कभी भी मौके पर नहीं पहुंचता।