Rewa news:नागपुर के लिए 30 हजार रुपए में बुक एम्बुलेंस ब्लैक लिस्टेड, वार्डों में गुटका खाकर बैठे लोगों को खदेड़ा!
Rewa news:नागपुर के लिए 30 हजार रुपए में बुक एम्बुलेंस ब्लैक लिस्टेड, वार्डों में गुटका खाकर बैठे लोगों को खदेड़ा!
अधीक्षक ने देर रात किया संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों के अटेंडरों से की चर्चा
रीवा . संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा ने शुक्रवार रात अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा विभाग, मेडिसीन और सर्जरी अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों के अटेंडरों से मिलने वाली सुविधाओं और उपचार की जानकारी ली। इसके साथ ही स्टाफ से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत कर मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षक ने गुटका खाकर वार्डों में बैठे लोगों को फटकार लगाकर तत्काल बाहर कर दिया। अधीक्षक ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और पाया कि कई वार्डों में कचरा और गंदगी पड़ी है। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान एक एम्बुलेंस मिली जो अस्पताल से भर्ती मरीज को नागपुर लेकर जा रही थी। अधीक्षक को परिजनों ने एम्बुलेंस चालक द्वारा तीस हजार रुपए भाड़ा लेने की जानकारी दी। इस पर अधीक्षक ने चालक को जमकर फटकार लगाई और अधिक किराया लेने पर उसको ब्लैकलिस्टेड कर दिया।
अस्पताल की गैलरी में एकत्र रहता है एसी का पानी, फिसलने का भय
अस्पताल के वार्डों के बाहर एसी से निकलने वाला पानी बरामदे में एकत्र रहता है जिसकी वजह से अक्सर अटेंडर फिसल कर गिरते हैं। यह समस्या काफी समय से बनी है। वार्डों में लगी एसी से निकलने वाले पानी के पाइप को खुला छोड़ दिया गया है। उससे निकलने वाला पानी बरामदे में एकत्र रहता है जिसके बीच से अटेंडरों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।