मध्य प्रदेशरीवा

जनसमस्याओं को लेकर जिला पंचायत रीवा मुख्यालय में 2अक्टूबर से सरपंच करेंगे आमरण अनशन।

जनसमस्याओं को लेकर जिला पंचायत रीवा मुख्यालय में 2अक्टूबर से सरपंच करेंगे आमरण अनशन।

जनाधिकार पंचायतराज संगठन क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण न होने पर गांधी जयन्ती से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना- विकास तिवारी।

विराट वसुंधरा
रीवा। जनाधिकार पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक जनपद पंचायत अध्यक्ष विकास तिवारी और सरपंचों द्वारा प्रेस वार्ता कर यह कहा गया है कि जिले क्षेत्र की जनता की व्यापक समस्यायें है जिसके निराकरण करने में शासन प्रशासन विफल है जनता की समस्याओं को लेकर पंचायती राज जनप्रतिनिधियों द्वारा जनाधिकार पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने भाजपा सरकार के क्षेत्रीय विधायक मनगवां पर पंचायतीराज संस्थाओं की अनदेखी करने और पंचायत के विकास कार्यों पर बाधा उत्पन्न कराने का आरोप लगाया है इसके साथ ही जनपद पंचायत पंचायतों और जिला पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए हैं। इन समस्याओं की निराकरण के लिए कलेक्टर रीवा और जिला पंचायत सीईओ को पूर्व में जन अधिकार पंचायत राज संगठन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप गई है बावजूद इसकी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और लगातार सरपंचों और ग्राम पंचायत के विकास पर इसका सीधा असर पड़ रहा है जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने 6 सूत्रीय जनसमस्याओं को गिनाते हुए बताया कि।

1. जिले के समस्त जनपद पंचायतों की राशियों का प्रस्ताव लेकर आज दिनांक तक जिला प्रशासन द्वारा उसका टाल मटोल किया जा रहा है। उसका अनमोदन नहीं किया जा रहा और प्रदेश सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान बढ़ाने को झूठा डोग करती है। और जनपद पंचायत के सदस्य,अध्यक्ष अपने क्षेत्रों विकास निधि का वटवारे जिले से अनमोदन न मिलने के कारण नहीं कर पा रहे हैं।

2. उधर सरकार द्वारा लाड़ली बहनों के आवास के नाम जोड़ने का नाटक किया जा रहा है। उधर पूर्व से स्वीकृत आवास के पात्र हितग्राहियों के नाम सूचीश्रसे विलोपित किये जा रहे हैं जो पूरे जिले में हजारों की संख्या में हैं।

3. जिला खनिज न्यास पद की राशि के वटवारे के पूर्व क्षेत्र के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव मांगे गये किन्तु किसी एक भी कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के भाग के आधार पर नहीं किया गया पूरी राशि का वटवारा भारतीय जनता पार्टी के इसारे पर किया गया क्षेत्र की समस्याओं की आवश्यक आवश्यकताओं को नज़र अनदाज किया गया जिसकी जांच कराई जाये। जल जीवन मिशन द्वारा लगातार क्षेत्र में घर घर पानी पहुॅचाने का दावा
किया जा रहा है। किन्तु आज दिनांक तक मेरे जनपद क्षेत्र के कदैला समूल में पानी नहीं पहुँच रहा है और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगातार पाइप खरीदी मोटर खरीदी पाइप लाइन के कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। क्षेत्र में पानी की वर्षा कम होने के कारण हाहाकर मचा हुआ जिसका तत्काल निराकरण किया जाय।

5. क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती एवं जले हुए ट्रान्सफार्मों को बदला जाय साथ ही एैरा मवेशियों से हो रहे किसानों की नुकसान से काफी दिक्कत है जिसके संबंध में एक मजबूत नीति बनाई जाय ।

6. ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब है जिसका सर्वे कराकर उनको बनाये जाने का कार्य किया जाय ।
जनाधिकारी पंचायत राज आपके माध्यम से यह घोषणा करता है कि अगर इन समस्याओं का निराकरण 02 अक्टूबर गॉधी जयंती सांय 3.00 के दिन से जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता तो हम सब पंचायत प्रतिनिधि जिला पंचायत रीवा के सामने अनिश्चित कालीन धरना (आमरण अनशन) करेंगे।
पत्रकार वार्ता में विकास तिवारी जनपद अध्यक्ष गंगेव मृगेन्द्र नाथ त्रिपाठी जनपद सदस्य मृगेंद्र सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष गंगेव योगेन्द्र दुबे दुब गंवा रामनिवास गौतम अकौरी केपी सिंह बसेंडा सहित कई सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button