Rewa news:कन्या महाविद्यालय में छात्रा ने खाया जहर, जांच में जुटी पुलिस!

Rewa news:कन्या महाविद्यालय में छात्रा ने खाया जहर, जांच में जुटी पुलिस!
रीवा . कन्या महाविद्यालय परिसर में शनिवार को एक छात्रा ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर कॉलेज प्रबंधन को जानकारी हुई तो संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।
अभी आत्मघाती कदम उठाने के कारण सामने नहीं आए हैं। छात्रा की हालत ठीक होने पुलिस बयान दर्ज करेगी। मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र युवती जीडीसी कॉलेज में बीए चतुर्थ सेमेस्टर में पढ़ती है। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार को कॉलेज आई थी। दोपहर में कॉलेज परिसर में बैठी थी, तभी कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसकी हालत खराब होने लगी तो साथी छात्राओं को जानकारी हुई। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को बताया जिसके बाद तत्काल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि छात्रा ने कीटनाशक का सेवन किया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत ठीक होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।